जीआई सी गंगानगर मोतियापाथर के दो विद्यार्थियों ने NMSS की परीक्षा में सफलता प्राप्त की।
जी आई सी गंगानगर के दो विद्यार्थियों ने NMSS की परीक्षा में सफलता प्राप्त की
जी आई सी गंगानगर मोतियापाथर के कक्षा आठ के दो विद्यार्थियों विवेक पांडे पिताजी का नाम हरीश चंद्र पांडे और दीपिका फर्त्याल पिताजी का नाम गोपाल सिंह फर्त्याल ने NMSS की परीक्षा में सफलता प्राप्त की।
शिक्षकों ने दी शुभकामनाएं की
विद्यालय की ओर से दोनों विद्यार्थियों को बहुत बहुत शुभकामनाएं दी गई, और श्रीमती रश्मि मिशा, डॉ रुचि जोशी, प्रदीप बिष्ट सर अन्य शिक्षकों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।