साइबर ठगी के बढ़ते मामले के बीच एक और नया ऑडियो फ्रॉड सामने आया है। ठग वॉइस कलोंनिंग कर साइबर क्रिमिनल दोस्त, रिश्तेदार की आवाज बदलकर ठगी कर रहे हैं। जिसमें ठग पहले आपको कॉल करेगा और फिर आपकी आवाज को रिकॉर्ड कर आपके बात करने के तरीके से आपके रिश्तेदार या परिजनों को कॉल करेगा और फिर किसी मुसीबत में फंसने की बात कहेगा और कुछ बारकोड सेंड करेगा।
साइबर फ्रॉड का शिकार होने पर करें शिकायत
अगर आपके पास भी कोई सगा संबंधी बनकर फोन कर मदद के नाम पर पैसे मांगे तो सावधान हो जाएं। एक बार खुद फोन करके कंफर्म कर लें। साइबर फ्रॉड होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 या अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर शिकायत करें।