उत्तराखंड: प्रदेश के 11 जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट, कई जगहों पर सड़क मार्ग बाधित

Weather photo free image.com

पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से जन जीवन प्रभावित है। प्रदेश के कई जिलों के सड़क मार्ग अवरुद्ध हो रखे है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार को अल्मोड़ा समेत 11 जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट हरिद्वार और उधम सिंह नगर को छोड़कर बाकी सभी जिलों के लिए रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार नैनीताल, बागेश्वर, देहरादून और चमोली में 11 और 12 सितंबर को भी झमाझम तेज बारिश के आसार हैं जिसके चलते इन जिलों में येलो अलर्ट रखा गया है।

चमोली जिले में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पागलनाला के पास लगातार मलबा आने के कारण सड़क मार्ग अवरूद्ध है।

वहीं जनपद चंपावत में विगत दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग जगह जगह पर मलवा, पत्थर इत्यादि गिरने से बाधित हो रहा है । पुलिस एवं प्रशासन द्वारा राजमार्ग को खोले जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। चम्पावत पुलिस ने जनता से अपील की है कि अतिआवश्यक होने पर ही उक्त मार्ग में यात्रा करें तथा अपनी यात्रा शुरू करने से पूर्व जनपद चंपावत पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 112 पर जानकारी कर ले।

बारिश के चलते कर्णप्रयाग ऋषिकेश नेशनल हाईवे कमेड़ा के पास पहाड़ी से मलबा और बोल्डर आने से शनिवार से बन्द पड़ा हुआ है। एनएच की मशीनों द्वारा हाईवे को खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

दो दिनों से हो रही बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट आ गई है। धीरे धीरे लोगों की अलमारी से स्वेटर व कंबल भी निकलने लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *