रंजिश में महिला के सिर पर वार करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया

रंजिश में महिला के सिर पर किया वार, गिरफ्तार

रंजिश में महिला के सिर पर वार करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया

रंजिश में महिला के सिर पर वार करने वाले को खनस्यू पुलिस ने गिरफ्तार किया है । अभियुक्त को मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।

रंजिश में महिला के सिर पर किया वार

        दिनांक 16/02/23 को वादी किशन राम पुत्र स्व० देव राम नि0 ग्राम भुमका पो० नाई थाना खनस्यू नैनीताल द्वारा थाने में शिकायत दी कि ललित मोहन नि०  द्वारा पानी के पाईप लगाने व तोड़ने को लेकर रंजिश से वादी की मां के सिर पर लडकी की फंटी से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है।

अभियुक्त गिरफ्तार

    तहरीर पर तत्काल थाना हाजा पर मु0 fir no 04/24 धारा 307/504 भादवि0 बनाम ललित मोहन पुत्र स्व0 मंगल राम नि0 ग्राम भुमका पो० नाई थाना खनस्यू नैनीताल पंजीकृत किया गया।  विवेचना उ0नि0 देवेन्द्र सिंह राणा द्वारा जांच / तलाश अभियुक्त ललित मोहन  को दिनांक 18/04/2024 को ग्राम नाई भुमका तिराहा थाना खनस्यू से गिरफ्तार कर अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में पीड़िता को वार करने में प्रयुक्त की गयी एक लकडी की फंटी के दो टुकडे बरामद किये गये । अभियुक्त को मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तारी टीम

1-उ0 नि0 देवेन्द्र सिंह राणा
2- हे0कानि0 दीप चन्द
3-हे0 कानि0 महिपाल राणा
4-कानि0 जयकिशन राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *