योग प्रशिक्षक गीतांक्षी तिवारी ने कराया विद्यालयों में योगाभ्यास

योग प्रशिक्षक गीतांक्षी तिवारी ने कराया विद्यालयों में योगाभ्यास

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा द्वारा डॉक्टर नवीन भट्ट के संरक्षण में नियमित रूप से नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।

विभिन्न आसनों का कराया अभ्यास

जिसमें योग प्रशिक्षक गीतांक्षी तिवारी ने आज योग शिविर के  दसवें दिन शुक्रवार को विद्यालयों (The MILLINIUM ACADEMIC POLICE LINE ALMORA, SANSKAR VELLY PUBLIC SCHOOL, SAI INTERNATIONAL CONVERT JUNIOR HIGH SCHOOL & KIDS PLANET PUBLIC SCHOOL NARSING BADI ALMORA)  व मोहल्ले( खकमरा कोट, अल्मोड़ा) में योगाभ्यास का  अभ्यास (श्वास क्रिया,सूर्य नमस्कार,पादहस्त आसन,शवासन,कपाल भाति क्रिया,पद्मासन, आदि ) कराया तथा इनके  लाभ व सावधानियां के बारे में बताया  योग शिविर में क्षेत्र के लोग बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं और उन्हें लाभ भी हो रहा है ।

योग चिकित्सा से किसी भी प्रकार की कोई हानि की संभावना नहीं

शिविर में आने वाले सभी साधक बता रहे हैं समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए जिससे जिसे जन जागरूकता बड़े , अन्य चिकित्सा पद्धतियों से अनेक प्रकार के रोग होते हैं, योग चिकित्सा से किसी भी प्रकार की कोई हानि की संभावना नहीं है योग चिकित्सा से शारीरिक मानसिक एवं आध्यात्मिक लाभ भी संभव है बताया आज  शिविर में विघालयो के प्रधानाचार्य जी व आचार्य, व जनसामान्य सुनीता देवी,  मोहन तिवारी,  नरेश तिवारी,   विनीता तिवारी, जय, पारस, भुवन ,चन्दू, कमला देवी  आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *