न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति होने के बाद ही परीक्षा में हो सकेंगे सम्मिलित

Ankahi smritiyan logo ..photo free image.com


न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति होने के बाद ही परीक्षा में हो सकेंगे सम्मिलित

श्री राम सिंह धौनी राजकीय महाविद्यालय जैती के प्राचार्य प्रो० सन्तोष कुमार ने समस्त छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय में न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति होने की स्थिति में छात्र-छात्राओं को परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित कर दिया जायेगा।

समय समय पर बैठक की जाती है आहूत

महाविद्यालय द्वारा समय-समय पर छात्र-छात्राओं को नोटिस के माध्यम से कक्षा में निरन्तर उपस्थित रहने के लिए आदेशित किया जाता रहा है। प्राचार्य एवं प्राध्यापकों द्वारा महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के नामांकन बढ़ाने तथा प्रवेश उपरान्त उपस्थित को नियमित बनाये रखने के लिए शिक्षक अविभावक संघ के साथ बैठक आहूत की जाती रही है।

नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु किया गया निर्देशित

प्राचार्य प्रो० सन्तोष कुमार द्वारा प्राध्यापकों की एक बैठक ली गई जिसमें प्राचार्य द्वारा प्राध्यापकों को छात्र-छात्राओं की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। प्राचार्य द्वारा शासनादेश के प्रावधानों पर चर्चा करते हुए प्रत्येक प्राध्यापक द्वारा प्रतिदिन एवं प्रत्येक कक्षा में अपने व्याख्यान की जी०पी०एस० कैमरे द्वारा फोटोग्राफ लेने हेतु निर्देशित किया गया ताकि महाविद्यालय में संचालित हो रही कक्षाओं की सूचना फोटोग्राफ के माध्यम से समर्थ पोर्टल पर भी अपलोड की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *