नैनीताल: भारी बारिश से सड़क पर मलवा आने से लगी लंबी कतार, पुलिस ने मौके पर पहुंच एम्बुलेंस समेत अन्य वाहनों को किया गंतव्य को रवाना

भारी बारिश के कारण बुधवार को सलडी (जनपद नैनीताल) के पास रात्रि लगभग 09:15 बजे सड़क पर मलवा आने के कारण वाहनों की लंबी कतार लगने पर पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल काठगोदाम पुलिस मौके पर पहुंची।

जेसीबी से मलवा हटवाया गया

     प्रशासन के साथ मिलकर जेसीबी से मलवा हटवाया गया तथा लंबी कतार के बीच से एम्बुलेंस (जिसमें मरीज मौजूद) को पास कराते हुए गंतव्य को रवाना किया गया। इसके उपरान्त अन्य वाहनों को भी गंतव्य को रवाना किया गया।नैनीताल पुलिस के इस सराहनीय कार्य की आम जनमानस द्वारा प्रशंसा की जा रही है।

पुलिस टीम-

थानाध्यक्ष काठगोदाम प्रमोद पाठक, चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम फिरोज आलम, का0 योगेश कुमार, चालक चिंटू कुमार ।

पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा

      वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा मौजूद पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *