उत्तराखंड परिवहन निगम में 43 आश्रितों को मिलेगी नियुक्ति, शासनादेश जारी

Ankahi smritiyan logo ..photo free image.com

उत्तराखंड परिवहन निगम में 43 आश्रितों को मिलेगी नियुक्ति, शासनादेश जारी

उत्तराखंड परिवहन निगम से जुड़ी मुख्य खबर सामने आई है। खबर है कि राज्य सरकार ने परिवहन निगम के दिवंगत कर्मचारियों के आश्रितों को नियुक्ति देने का निर्णय लेते हुए शासनादेश जारी किया है। बताते चलें कि अपर सचिव रीना जोशी की ओर से यह आदेश प्रबन्ध निदेशक को भेजा है।

43 पात्र आवेदकों को नियुक्ति प्रदान करने की स्वीकृति

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुल 68 मामलों में से 56 मृतक आश्रितों ने नियुक्ति के लिए आवेदन किया था। इनमें से 43 पात्र आवेदकों को नियुक्ति प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है। जिसके लिए रोडवेज परिषद ने राज्य सरकार का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।

जताया आभार

इस संबंध में रोडवेज परिषद लंबे समय से सक्रिय थी। परिषद द्वारा शासन स्तर पर निरंतर संवाद, पत्राचार एवं हस्तक्षेप किया गया। साथ ही मृतक आश्रितों द्वारा भी अपने अधिकारों की मांग को लेकर आंदोलन और दावे किए गए, जिनका यह सकारात्मक परिणाम है।उत्तराखंड रोडवेज परिषद के प्रदेश उपमहामंत्री विपिन बिजलवान व प्रदेश संयोजक दिनेश गुसाई ने इस निर्णय में अहम भूमिका निभाने के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की प्रबंध निदेशक रीना जोशी का विशेष आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि श्रीमती जोशी के सहयोग और संवेदनशील दृष्टिकोण के बिना यह निर्णय संभव नहीं हो पाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *