लखनऊ। महानगर रामलीला समिति द्वारा अयोजित सात दिवसीय रामलीला महोत्सव बड़ी धूम धाम से संपन्न हुआ समिती के सभी कलाकार तथा पदाधिकारियों ने महोत्सव को सफल बनाने में अपना भरपूर योगदान दिया पिछले दो माह से कलाकारों को जो तालीम दी गई उसका परिणाम दर्शकों की तालियों और सराहनाओं से देखने को मिला।
समिती के अध्यक्ष ललित मोहन जोशी जी ने बताया कि एक एक कलाकार ने अपना प्रदर्शन बखूबी निभाया। समिती के महासचिव हेम पन्त ने बताया इस वर्ष का महोत्सव स्वर्गीय पूरन चंद्र पांडे जी की स्मृती में मनाया गया है । समिती के मुख्य संयोजक गिरीश चंद्र जोशी जी और संयोजक दीपक पांडे (दीनू) ने अयोजन के दौरान कलाकारों का विशेष ध्यान रखा गया। वस्त्र सज्जा की जिम्मेदारी दीपेश पांडे, हिमांसू मिश्रा, हर्षित जैन और मौलिक श्रीवास्तव ने बखूबी निभाई।
मुख्य कलाकारों में राम यशी लोहुमी, सीता अनुराधा मिश्रा, लक्ष्मण फाल्गुनी लोहुमी, भरत हर्षिता, शत्रुघ्न प्रशिधी जोशी आदि ने निभाई ये सभी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राएं हैं ।
मंथरा-कैकेई
रामलीला के मुख्य निदेशक पियूष पांडे ने बताया बड़े मुख्य कलाकारों में खुद सह निदेशक महेन्द्र पंत हनुमान व केवट की भूमिका में नजर आए। रावण की भूमिका में नन्दा बल्लभ जोशी, परशुराम तथा अंगद की भूमिका में नवीन चंद्र पांडे, जनक व सुमंथ की भूमिका में हरीश लोहुमी, दशरथ तथा विभीषण के पात्र को कुणाल पंत ने निभाया।
कुंभकर्ण देवेन्द्र मिश्रा, मेघनाथ, विश्वामित्र, मारीच की भूमिका में मनीष उपाध्याय, कैकेई के पात्र को आशा रावत ने बखूबी निभाया। बाल कलाकारों द्वारा प्रस्तुत मछुवारा नृत्य जनता को बहुत पसंद आया। भारती पांडे, हेमा जोशी, भावना लोहानी, चित्रा पांडे, इंदू भट्ट इन लोगों ने पार्श्व गायन में साथ दिया। मंथरा के किरदार में हेमा जोशी, सूर्पनखा के अभिनय में निधी श्रीवास्तव को दर्शकों ने बहुत सराहा। समिति के कर्मठ कार्यकर्ता अनिल जोशी, संजय पांडे बृजेश मेहता, तारा दत्त जोशी, गणेश जोशी, नीरज लोहनी, नीरद लोहनी, तारा चंद्र जैसवाल, बलवंत देवड़ी, दीपेश पांडे आदि ने अपना भरपूर योगदान दिया।
कार्यक्रम के समापन में वरिष्ट उपाध्यक्ष विनोद कुमार पंत ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया। पूरी राम लीला में संगीत पक्ष में ललित भट्ट, नीरज पंत, दिवाकर राव, किशोर कुमार, मृदुनंदन सनवाल का विशेस योगदान रहा।
आप को बता दें कि रामलीला के सह निदेशक श्री महेन्द्र पंत ने अपने यूट्यूब चैनल में पूरी रामलीला राम जन्म से लेकर रावण वध तक के सभी दृश्यों को को डालकर एक अनूठा प्रयास किया है जिससे हर व्यक्ति वो चाहे जहां रहते हों महानगर रामलीला महोत्सव का आनंद उनके यूट्यूब लिंक (https://youtube.com/@mahendrapant9322?si=turgzKL7LCi9P0dW) पर देख सकते हैं।