उत्तराखंड कार्यक्रम एवं वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह में रक्षा मंत्री को किया आमंत्रित
भारतीय पर्वतीय महासभा का शिष्ट मंडल ने उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० अनुपम सिंह भंडारी के अगवाई में भारत सरकार के रक्षा मंत्री एवं लखनऊ के सांसद आदरणीय राजनाथ सिंह से उनके लखनऊ स्थित आवास में मुलाकात की। जिसमें महासभा के अध्यक्ष डॉक्टर अनुपम सिंह भंडारी ने उनको महासभा की गतिविधि एवं आने वाले उत्तराखंड कार्यक्रम एवं वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह के कार्यक्रम में आमंत्रित किया ।
पर्वतीय समाज के सामाजिक उन्नति, प्रेम, एकता, समाजिक ज्वलंत मुद्दे और विकास के लिए सशक्त प्रयासरत
ज्ञात हो कि भारतीय पर्वतीय महासभा जो की पर्वतीय समाज की शीर्ष राष्ट्रीय की संस्था है तथा वर्तमान में पर्वतीय समाज के सामाजिक उन्नति, प्रेम, एकता, समाजिक ज्वलंत मुद्दे और विकास के लिए सशक्त प्रयासरत है ,हिंदू समाज के उत्थान एवं विकास के मुद्दों को सरकार एवं आमजन तक पहुंचाने का कार्य करते आई है लखनऊ में एक दिवसीय सांस्कृतिक एवं वरिष्ठ नागरिक सम्मान कार्यक्रम आयोजन करने जा रही है इस पुनीत अवसर पर भारतीय पार्वती महासभा की पत्रिका का प्रकाशन एवं विमोचन भी किया गया। जिसका आमंत्रण पत्र माननीय रक्षा मंत्री जी को आज दिया गया उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को शाल देकर सम्मानित भी किया।