बार-बार डायल 112 पर झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने वाली महिला का कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस दस हजार रुपए का चालान किया।
जानें पूरा मामला
पिथौरागढ़, थरकोट निवासी महिला आरती पत्नी हरिराम द्वारा डायल 112 पर कई बार उनके घर से चोरी होने, मोबाइल खोने या अन्य कई प्रकार से सूचना दी गयी, परन्तु कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस व 112 टीम द्वारा उक्त मामलों में जाँच की गयी तो ज्ञात हुआ कि उक्त महिला द्वारा 112 पर कॉल कर झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह किया गया, जिस पर उ0नि0 श्री शंकर सिंह चौकी प्रभारी ऐचोली द्वारा उक्त व्यक्ति के विरुद्ध धारा- 83 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 10,000/- रु0 का चालान कर चालानी रिपोर्ट माननीय न्यायालय प्रेषित की गई ।
हेल्प लाइन नम्बरों का गलत उपयोग न करने की अपील
पुलिस द्वारा आम जनमानस की त्वरित सहायता हेतु हेल्पलाइन नम्बर- 112 जारी किया गया है, जिसमें आने वाली प्रत्येक कॉल पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जाती है। सभी जनसामान्य से अपील है कि हेल्प लाइन नम्बरों का गलत उपयोग न करें। फर्जी सूचना देने वालों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। ऐसे लोगों के विरूद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।