नवप्रभात पब्लिक स्कूल बसभीड़ा में यूकॉस्ट की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
अल्मोड़ा: नवप्रभात पब्लिक स्कूल बसभीड़ा में उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी परिषद (UCOST) तथा ग्रामीण महिला उत्थान समित अल्मोड़ा के संयुक्त तत्वाधान द्वारा Renewable energy Symposium ‘सौर ऊर्जा के लाभ’विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन शीला लटवाल बच्चों को भौगोलिक चुनौतियों के बारे में जानकारी देते हुए सौर ऊर्जा के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की।
क्विज कॉम्पीटिशन, पोस्टर मेकिंग कॉम्पीटिशन की प्रतियोगिता आयोजित
विद्यालय के प्रबंधक किरन कुमार पाण्डे ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। बच्चों के लिए क्विज कॉम्पीटिशन, पोस्टर मेकिंग कॉम्पीटिशन की प्रतियोगिता आयोजित की गई। वक्ता पवन कुमार पाण्डे ने बच्चों को रिवेनेबल एनर्जी के साथ ही उत्तम कृषि की तकनीकों की जानकारी देते हुए विभिन्न प्रकार के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को फसल चक्र, फसलों को उगाने की विधियों एक फसलों में होने वाले रोगों वी उनसे बचाव के उपाय भी बताए। संस्था के अध्यक्ष प्रेम लटवाल ने अपने वक्तव्य में Renewable energy Symposium पर विचार रखे साथ ही उन्होंने सोलर एनर्जी की वर्तमान आवश्यकताओं के बारे में भी बताया जैविक फसलों की जानकारी एवम् उनके लाभ के बारे में बताया ।
विद्यालय के बच्चों ने मॉडल एवं पी पी टी के माध्यम से उक्त विषय पर अपने विचार व्यक्त किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं द्वारा बच्चों के मॉडल इस पी पी टी का निरीक्षण कर बच्चों के कार्य की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों एवम् शिक्षकों ने पूरे मनोयोग से प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया । विद्यालय की प्रबंधक किरन कुमार पाण्डे ने कार्यक्रम के कुशल संयोजन के लिए विज्ञान शिक्षक पिंकी तिवारी को बधाई दी। प्रबंधक ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति देने के लिए निवेदन किया साथ ही उन्होंने उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी परिषद का भी इस कार्यशाला के आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाचार्य कमल पांडे, पिंकी तिवारी, बबिता पांडे, मीतू पांडे, पवन कुमार पाण्डे, हरीश कंडारी सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक पिंकी तिवारी द्वारा किया गया।