504 बोतल अवैध अंग्रजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा समस्त थाना/चौकी व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु नियमित रुप से प्रभावी चैंकिग अभियान चलाकर नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं।इसी क्रम में सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा लगातार की जा रही चेकिंग व पेट्रोलिंग के दौरान अवैध तस्करी की रोकथाम में एक बड़ी सफलता पुलिस टीम के हाथ लगी है।
चेकिंग के दौरान चालक गिरफ्तार
दिनांक 24/05/2024 को थानाध्यक्ष दन्या विजय सिंह नेगी एवं एसओजी प्रभारी कुन्दन सिंह रौतेला के नेतृत्व में दन्या पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा गरुड़ाबाज तिराहे के पास चेकिंग के दौरान पिकप संख्या UK04 CC 6066 के चालक मनोज कुमार के कब्जे से कुल 42 पेटियों में कुल 504 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए, थाना दन्या में आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई ।
गिरफ्तार अभियुक्त–
मनोज कुमार उम्र-26 वर्ष पुत्र श्री गोधन सिंह निवासी पुभाऊँ जैंती थाना लमगड़ा,अल्मोड़ा
बरामदगी-
42 पेटियों में कुल 504 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब
कीमत- 3,93,120/- रुपये
पुलिस टीम-
1.कुन्दन सिंह रौतेला, प्रभारी एसओजी अल्मोड़ा
2.उ0नि0 प्रशिक्षु दीपक बहुगुणा, थाना दन्या
3.हेड कानि0 विनोद डसीला, थाना दन्या
4.कानि0 कुन्दन सिंह,थाना दन्या
5.कानि0 राजेश भट्ट,एसओजी अल्मोड़ा
6.कानि0 राकेश भट्ट,एसओजी अल्मोड़ा