देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने बैठक आयोजित कर व्यापारियों की समस्याओं पर की चर्चा
हल्द्वानी,देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने आज प्रदेश कार्यालय गुरुनानक मार्केट मैं एक बैठक कर व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा की।
व्यापारियों की समस्याओं पर ध्यान ना देने पर होगा आंदोलन
प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने नगर में जलभराव पर गहरी चिंता प्रकट करते हुए कहा नगर का ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह फेल हो चुका है,उन्होंने कहा एसडीएम कोर्ट के सामने गुरुनानक मार्केट मैं लंबे समय से नाली बंद पड़ी है अधिकारियों से कई बार गुहार लगा चुके हैं पर सुनने वाला कोई नहीं,उन्होंने कहा व्यापारियों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया तो आंदोलन को मजबूर होना पड़ेगा।
रोड चौड़ीकरण की जद में आ रहे दुकानदारों को राहत देने की मांग
प्रदेश महामंत्री राजकुमार केसरवानी ने 10 अगस्त 2024 को हल्द्वानी मैं होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की तैयारी की रूप रेखा रखी,उन्होंने कहा कि प्रदेश कार्यसमिति को चिंतन बैठक का नाम दिया गया है,
बैठक मैं रोड चौड़ीकरण की जद में आ रहे दुकानदारों को राहत देने की मांग की। हल्द्वानी महानगर अध्यक्ष अजय कृष्ण गोयल ने हल्द्वानी मैं सड़को के किनारे फुटपातों में लगातार बढ़ रही ठेलों की बाढ़ पर कहा इनको प्रशासन की शय है,इनके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।
बंद नालियों को तुरंत खोला जाय
हल्दूचौड़ व्यापार मंडल अध्यक्ष खीम सिंह बिष्ट ने आवारा पशुओं से हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता प्रकट की, युवा प्रदेश प्रभारी आफताब हुसैन ने यातायात नगर में जल भराव से व्यापारी परेशान हैं, बंद नालियों को तुरंत खोला जाय।
बैठक में उपस्थित जन
बैठक मैं मनोज खुल्बे,भुवन बहगुना,मनोज सिंह पवार जिला अध्यक्ष अल्मोड़ा, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष हर्ष जलाल,पंकज सुयाल, बृज मोहन सिजवाली,माधो सिंह देउपा,महेश जोशी,अभिषेक पाण्डे,आदि शामिल थे।