हल्द्वानी जा रही बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराई, 8 घायल

हल्द्वानी जा रही बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराई, 8 घायल

नैनीताल: कालाढूंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत गडप्पू के पास काशीपुर से हल्द्वानी जा रही बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में बस में सवार आठ लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया, जहां कुछ लोगों को उपचार के बाद हल्द्वानी रेफर किया गया है।

मिली सूचना के अनुसार काशीपुर से हल्द्वानी को आ रही प्राइवेट यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। बस में सवार तारा बुधलाकोटी उम्र 35 वर्ष, सूरज नैनवाल उम्र 25 वर्ष निवासी बजुनियाहल्दु, कल्लन उम्र 40 वर्ष निवासी अजीम नगर रामपुर, चंद्रावती उम्र 60 वर्ष निवासी मसवासी, शारदा उम्र 40 वर्ष निवासी नगलिया रामपुर, कृष्णा देवी उम्र 62 वर्ष निवासी रूपपुर चूनाखान, उमर अली उम्र 26 वर्ष निवासी छतरियां रामपुर, युवराज ठाकुर उम्र 42 वर्ष निवासी लालकुआं, नीलम उम्र 14 वर्ष निवासी गड़प्पू बस्ती को चोटें आई है।इनमें से कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। बस में सवार घायल यात्री तारा बुढलाकोटी व सूरज नैनवाल ने बताया कि बस अत्यधिक स्पीड से चल रही थी व अपने आगे चल रही पिकअप को ओवरटेक कर रही थी। बस में तरकीब 35 यात्री सवार थे। बाकी यात्री सकुशल बच गए। दुर्घटना के बाद यात्रियों में डर का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *