धूम धाम से मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार, महिला उन्नति संस्था उत्तराखण्ड प्रभारी ने सैनिकों को बांधा रक्षा सूत्र
महिला उन्नति संस्था उत्तराखण्ड प्रभारी पिंकी बिष्ट ने सैनिकों को रक्षा सूत्र बांधा महिला उन्नति संस्था उत्तराखण्ड प्रभारी पिंकी बिष्ट ने देहरादून स्थित कैंट में सैनिक भाईयों को रक्षा सूत्र बांध कर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी।
कहा सैनिक भाइयों का सराहनीय योगदान
पिंकी बिष्ट ने जवानों की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे सैनिक भाई जहां सीमाओं पर तैनात रह कर देश की सुरक्षा में दिन रात लगे रहते हैं वहीं आंतरिक सुरक्षा, आपदा प्रबंधन जैसे कार्यों में भी हमेशा से सराहनीय कार्य करते रहे हैं।
गुलजार रही अल्मोड़ा बाजार
गौरतलब है कि भाई और बहनों का स्नेह भरा त्यौहार रक्षाबंधन देशभर में काफी धूम धाम से मनाया गया। बहनों ने भाई के स्वस्थ जीवन व लंबी उमर के लिए भगवान से प्रार्थना की। कुछ बहनें भाई को राखी बांधने ससुराल से मायके पहुंचीं, तो कुछ पहले ही राखी कुरियर या डाक सेवा से भेज दी थी। वहीं जो बहनें किसी कारण वश भाई की हाथ में कलाई नहीं बांध पाई उन्होंने उन्होंने शुभ मुहूर्त में भाई को ऑन लाइन राखी बांधी। उनकी लंबी उमर के लिए भगवान से प्रार्थना की। मंदिरों में भी भगवान को राखी बांधी गयी। वहीं रक्षाबंधन को लेकर सोमवार को अल्मोड़ा बाजार काफी गुलजार रही । सभी दुकानों में काफी भीड़ उमड़ी । जिससे व्यापारियों को अच्छा लाभ हुआ।