नैनीताल से एक मामला सामने आया है जिसमें हिंदू बच्ची को भैंस और गाय का मांस खाने के लिए मजबूर करने के साथ ही नमाज पढ़ने के लिए बाध्य भी किया जा रहा था । यह मामला रविवार को पुलिस के पास पहुंचा ।
जानें पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार गौलापार हाल निवासी फेरी लगाने वाले आले हसन ने एक वर्ष पूर्व नैनीताल की ममता से चोरी छिपे शादी कर ली थी।कल रविवार को ममता के स्वर्गीय पति रवि से पैदा छह वर्षीय बेटी ने दादा दादी के घर आकर, वापस लौटने के नाम पर विरोध जताया तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। जिसमें छः वर्षीय बेटी ने बताया कि उसे कथित भैंस और गाय का मांस खाने के लिए मजबूर करने के साथ नमाज पढ़ने के लिए बाध्य किया जाता है। बता दें कि ममता ने नगर पालिका कर्मचारी के तौर पर अपने मृतक पति के बाद मृतक आश्रित में जॉइन किया और कुछ ही समय बाद काम छोड़ दिया। ममता अपनी बिटिया को लेकर मुरादाबाद गई और नैनीताल में फेरी लगाकर कपड़े बेचने वाले आले हसन से शादी कर ली।
परिजनों के साथ भेजा गया घर
बताया गया कि आले हसन मूल रूप से यू.पी.के संबल हसनपुर का रहने वाला है, जो वर्तमान में गौलापार में रह रहा है। बच्ची के नैनीताल निवासी परिजन पुलिस के पास पहुंचे और मामला सामने रखा। बच्ची को माँ के सामने परिजनों के साथ भेज दिया गया और न्यायालय से कस्टडी लाने की बात कही गई।