आज दिनांक 21/06/2023 अंतराष्टीय योग दिवस के अवसर पर जगमोहन दीनदयाल ग्रामीण स्वरोजगार संस्था बसगांव जयंती व महिला उत्थान सीमित अल्मोड़ा तथा भाजपा ग्रामीण मंडल अल्मोड़ा भाजपा युवामोर्चा ग्रामीण मंडल अल्मोड़ा द्वारा संयुक्त रूप से अंतरराष्ट्रीय योग योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन देवली डाना मैदान पर ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष प्रेम लटवाल और युवा मोर्चा अध्यक्ष कन्हैया बिष्ट, अरविन्द विष्ट, श्याम बिष्ट जी के नेतृत्व मे आयोजित किया गया।
भविष्य में योग को अपने जीवन में जोड़ने की प्रतिज्ञा
इस दौरान योग क्यों जरूरी है,इसकी महत्ता योग का हमारे जीवन मे प्रभाव, आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही सब लोगों द्वारा 9वें योग दिवस अवसर पर एक साथ योग में प्रतिभाग किया और साथ ही प्रतिज्ञा ली कि भविष्य में योग को अपने जीवन से जोड़ कर चलेंगे । इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग का कार्यक्रम सभी योग प्रेमियों द्वारा थीम वसुधैव कुटुम्बकम के रूप मे मनाया गया।