अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज दिनांक 09-02-2025 को अध्यक्ष छात्रसंघ एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा राहुल सिंह धामी के नेतृत्व में एक सभा का आयोजन किया गया ।
छात्र हितों और उन से जुड़ी समस्याओं और मुद्दों को उठाएंगे- राहुल सिंह धामी
जिसमें 110 से अधिक छात्र लोग मौजूद रहे। जहां परिसर के लिए टीम SSJU अल्मोड़ा एक नया गैर राजनैतिक दल बनाया गया। इस मौके पर राहुल सिंह धामी ने बताया कि परिसर और विश्वविद्यालय में छात्र हितों और उन से जुड़ी समस्याओं और मुद्दों को उठाएंगे और छात्र हितों से जुड़ी प्रत्येक लड़ाई को लड़ेंगे। उसके साथ ही समाज से जुड़ी प्रत्येक गतिविधि में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करेंगे ।
शामिल लोग
इस सभा में भूपेन्द्र कोरंगा, राजकम जोशी, वीरेंद्र जोशी, आशीष, नेहा, तन्मय जोशी, करन, रवि, हितेश, राहुल, विहू, अभय, गौरव, मन्नू, प्रियांशी, हृदय, मयूरेश, शिवानी, हर्षिता, भावना, हिमानी, मेघा, निक्की, तन्नू, उमा, सरिता, बबीता, इशू, संजना, कंचन, पिया, ममता, निकिता, प्रियांशु, सुमित, पंकज व अन्य छात्र लोग मौजूद रहें।