स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने डेंगू रोग के नियंत्रण और रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
डेंगू के नियंत्रण और रोकथाम अभियान में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि डेंगू के नियंत्रण और रोकथाम अभियान में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डॉ. रावत ने सभी जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को जिला स्तर पर डेंगू नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाने को कहा है।
डेंगू संभावित जिलों में वृहद स्तर पर जन-जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश
उन्होंने अधिकारियों को प्रदेश के डेंगू संभावित जिलों में वृहद स्तर पर जन-जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि डेंगू रोगियों के उपचार के लिये प्रदेश भर की चिकित्सा इकाइयों में 1 हजार 400 से अधिक डेंगू आइसोलेशन बेड आरक्षित किए गए हैं, जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर बढ़ाया भी जा सकता है।मंत्री ने डेंगू संभावित जिलों देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी एवं नैनीताल के मैदानी क्षेत्रों में जनजागरूकता एवं बचाव के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए।