अल्मोड़ा: आगामी जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर  दुगालखोला अल्मोड़ा में प्रगति सहायता समूह के तत्वाधान में बैठक आयोजित

आगामी जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर  दुगालखोला अल्मोड़ा मे  प्रगति सहायता समुह के तत्वाधान में एक बैठक आयोजित की गई।  बैठक का संयोजन रीता दुर्गापाल के संयोजन में हुआ।  बैठक का संचालन चन्द्रमणी भट्ट ने किया ।

उत्सव दुगालखोला दुर्गा मन्दिर में होगी आयोजित

आज की बैठक में उत्सव को व्यवस्थित तथा आकर्षक  बनाने के लिये विचार विमर्श किया गया । बैठक में वार्ड सदस्य आशा रावत सहित  उपस्थित लोगों ने अपने -अपने सुझाव दिये  तथा व्यवस्थित ,करने की कार्ययोजना तैयार की गई । तय किया गया कि उत्सव दुगालखोला दुर्गा मन्दिर में आयोजित की जायेगी ,  इस अवसर पर विभिन्न समितियों का गठन किया गया । आयोजन मे  रीता दुर्गापाल प्रमुख संयोजक व अध्यक्ष रहेंगी साथ में प्रगति महिला समूह की अध्यक्ष , कोषाध्यक्ष ,व सचिव के अलावा, विभिन्न समितियों के पदाधिकारी व सदस्य भी रहेंगे ।  बैठक में सांस्कृतिक समिति के संयोजक घनश्याम गुर्रानी ,  मन्दिर व्यवस्थापक समिति में कमलेश तिवारी ,  अनुशासन समिति में  संजय दुर्गापाल ,  प्रचार प्रसार समिति में प्रकाश खोलिया , दयाकृष्ण काण्डपाल , झांरि समिति मे  खष्टी भट्ट ,  मनोज बिनवाल , जलपान व्यवस्था में चन्दन रावत ,हरीश पाण्ड़े , पुरुष्कार समिति में चन्द्रमणी भट्ट, भगवान दुर्गापाल ,डा० जगदीश दुर्गापाल ,  को शामिल किया गया  ।

बैठक में उपस्थित रहे

बैठक में रीता दुर्गापाल ,रेखा दुर्गापाल , रीता बिनवाल  दीपा पाण्डेय बिमला गुर्रानी, घनश्याम गुर्रानी ,हेमा दुर्गापाल ,दीपा जोशी , कंचन दुर्गापाल पुष्पा दुर्गापाल भगवती गुर्रानी , कमला  दुर्गापाल , गीता  पोखरिया ,खष्टी बल्लभ भट्ट , हेमवती नन्दन पाण्डे हरीश लोहनी ,संजय दुर्गापाल , कमलेश तिवारी ,चन्द्रमणी भट्ट ,कमलेश तिवारी ,आशा रावत ,मीना गुरंग ,बिमला गुरुग तारा भट्ट , भानु दुर्गापाल ,रमा बिष्ट , दीपा लोहनी, रीता सनवाल ,दीक्षा लोहनी  ललिता गुरंग  मीरा देवी  कमला भट्ट गंगा असवाल , संगीता भट्ट , प्रकाश चन्द्र खोलिया , नितिन गुरुरानी , मन मोहन चौधरी , अखिलेश सिंह थापा ,दयाकृष्ण काण्ड़पाल , चन्दन रावत , माधों सिंह बिष्ट आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *