चित्रकला विभाग, सोबन सिंह जीना परिसर, अल्मोड़ा के वरिष्ठ शिक्षक प्रो० शेखर चन्द्र जोशी द्वारा चन्द्र शेखर आजाद को श्रद्धांजलि को नाखून से चित्र बनाकर श्रद्धांजलि दी।
देश विदेशों में भी लगाई गई है कला की प्रदर्शनी
ज्ञातव्य है कि प्रो० शेखर जोशी ने नाखूनों से उकेरी जाने वाली तकनीक विकसित की है निसे वे नखचित्र कला कहते हैं। उन्होंने देश विदेशों में इस कला की प्रदर्शनी भी लगाई है।