सभासद अमित साह मोनू ने घायल बैल के उपचार के लिए अनेक समाजसेवियों से किया संपर्क
आज, कुछ दिन पूर्व जेल रोड के पास मिले एक घायल बैल का उपचार कर दिया गया है। बैल के उपचार के लिए सभासद अमित साह मोनू, गौ सेवक कामनी कश्यप और सोबन सिंह बिष्ट सोनू समेत अन्य लोगों का विशेष सहयोग रहा।
बेसुध बैल की मदद के लिए गुहार लगाई
बता दें कि सोमवार को डॉक्टर ललित चंद्र जोशी ने जेल रोड के सामने एक बैल को घायल अवस्था में देखा तत्पश्चात उन्होंने यह खबर पत्रकारों को दी जिसके बाद तुरंत उसका वीडियो बनाकर एवं उसके चित्र खींचकर मदद करने के उद्देश्य से प्रेस के साथियों और सोशल मीडिया पर संचारित किये।जिसका संज्ञान लेकर प्रेस से जुड़ी हुई स्मृति तिवारी ने अपने समाचार पोर्टल Ankahi smiritiyan.com के माध्यम से बेसुध बैल की मदद के लिए गुहार लगाई और साथ ही सभासद अमित साह मोनू से मदद मांगी गई तत्पश्चात खबरों का संज्ञान लेकर अमित साह मोनू घायल बैल की सुध लेने पहुँचे। मोनू साह अपने एक पशुप्रेमी साथी को लेकर पहुँचे थे।उन्होंने कहा कि उनके सभी साथी एवं पशुप्रेमी कामिनी कश्यप के सहयोग से कल प्रातः इस पशु को ले जाकर उपचार करेंगे।
सभासद अमित साह मोनू ने घायल बैल के उपचार के लिए अनेक समाजसेवियों से किया संपर्क
वहीं, आज घायल बैल का उपचार कर दिया गया जिसमें गौ सेवक कामनी कश्यप और सोबन सिंह बिष्ट सोनू का विशेष सहयोग रहा। उनके द्वारा पशु चिकित्सक फॉरेस्ट नगर पालिका और स्थानीय लोगों को बुलाकर उपचार कर दिया गया।साथ ही सभासद मोनू साह की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। उन्होंने पहले दिन भी इस घायल गौवंश के उपचार के लिए अन्य समाजसेवियों से संपर्क किया।
सहयोग में शामिल रहे
डॉक्टर ललित चंद्र जोशी, अमित साह मोनू, कामिनी कश्यप, सोबन सिंह बिष्ट सोनू, पशु चिकित्सक डॉ० सुरेंद्र गर्बियाल, डॉ० हिमांशु धर्मसत्तू,वन विभाग के वन दरोगा भुवन टम्टा, गिरधर बोरा, अमन नज्जोन, सुरेंद्र प्रसाद और नगरपालिका के कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं बेबस पशु को बचाने के लिए डॉक्टर ललित चंद्र जोशी, स्मृति तिवारी, स्वाति तिवारी, राज भंडारी समेत अन्य पत्रकारों ने सभी समाजवेसियों को धन्यवाद अदा किया है।
गोवंश की तरह आस -पास के अन्य घायल पशुओं की सेवा को आगे आने पर सार्थक हो सकेगी सच्ची मानवता।