अल्मोड़ा: नगरपालिका की बोर्ड बैठक में जमकर बरसे सभी वार्डों के सभासद, पालिका पर लगाए कई गंभीर आरोप

आज नगर पालिका की बोर्ड बैठक में सभासदों ने जमकर हंगामा किया।सभासदों का आरोप था कि बोर्ड बैठक इसलिए की जाती है कि उसमें सभासदों द्वारा रखी गयी जनहित की समस्याओं का समाधान निकले लेकिन आज साढ़े चार साल बीत जाने के बाद भी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं।तो ऐसे में ऐसी बोर्ड बैठकों का कोई औचित्य नहीं रह जाता।

सभासदों ने मिलकर जमकर की नारेबाजी

आठ सभासदों ने बोर्ड बैठक कक्ष के बाहर जमकर नारेबाजी भी की और अपना विरोध दर्ज किया। सभासद अमित साह मोनू ने कहा कि रानीधारा सड़क,ग्रेस स्कूल के सामने की दीवार लम्बे समय से क्षतिग्रस्त है लेकिन नगरपालिका को बार बार चेताने के बावजूद नगरपालिका आंखें मूंदे बैठी है।विगत दिनों आयी तेज बारिश से लोगों के घरों में, स्थानीय नौले में मलबा और पानी घुस गया लेकिन नगरपालिका के अधिकारियों ने अभी तक रानीधारा जाकर देखने की जहमत तक नहीं उठाई। उन्होंने कहा कि आज साढ़े चार साल बीत जाने के बाद भी स्थितियां जस की तस हैं। उन्होंने कहा कि यदि नगरपालिका ने प्रशासन के साथ कल रानीधारा क्षेत्र का दौरा नहीं किया तो वे धरना देने तक को बाध्य होंगे।

नगरपालिका ने स ठेकेदार को एक नोटिस तक नहीं दिया

बद्रेश्वर वार्ड के सभासद मनोज जोशी ने कहा कि नगरपालिका की आंखों के सामने पंचधारा स्कूल के बगल में बन रही बहुउद्देशीय कार पार्किंग के निर्माण में ठेकेदार द्वारा लोगों का वर्षों पुराना रास्ता बन्द कर दिया गया लेकिन नगरपालिका ने सम्बन्धित ठेकेदार को एक नोटिस तक नहीं दिया।

अतिक्रमण के मुद्दे पर कोई भी कार्यवाही अभी तक नहीं हुई

मुरली मनोहर वार्ड की सभासद दीप्ति सोनकर ने कहा कि विगत कई सालों से उनके वार्ड में अतिक्रमण किया जा रहा है जिसकी सूचना लगातार उनके द्वारा नगरपालिका में की जा रही है।कार्यकाल समाप्त होने को है पर अतिक्रमण के मुद्दे पर कोई भी कार्यवाही अभी तक नहीं हुई।

झाड़ी तक नहीं काटी जा रही

दुगालखोला की सभासद आशा रावत ने कहा कि उनके वार्ड में झाड़ियां तक नहीं काटी जा रही है तो इससे आप समझ सकते हैं कि बाकी जनहित के कामों का क्या हाल होता होगा?

बीयरशिबा से धार की तूनी लिंक रोड वर्षों से बदहाल

एन०टी०डी वार्ड के सभासद सौरभ वर्मा ने कहा कि उनके वार्ड की बीयरशिबा से धार की तूनी लिंक रोड वर्षों से बदहाली है।पेयजल निगम के द्वारा खोदी गयी यह सड़क आज बदतर स्थिति में है।अनेकों बार सूचित करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई।

अतिक्रमण का मुद्दा बेहद गंभीर

नामित सभाषद दीपक वर्मा ने कहा कि अतिक्रमण का मुद्दा बेहद गंभीर है पर पालिका इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही।

शौचालय निर्माण की मांग, लगातार की जा रही अनदेखी

सेलाखोला वार्ड की सभासद दीपा साह ने कहा कि वे विगत साढ़े चार वर्षों से अपने वार्ड में एक शौचालय निर्माण की मांग कर रही हैं पर लगातार उनकी अनदेखी की जा रही है।

नगरपालिका द्वारा नगर में किये जा रहे कार्यों में लगातार की जा रही  अनियमितताएं एवं लापरवाही

नामित सभासद अर्जुन बिष्ट ने कहा कि नगरपालिका द्वारा नगर में किये जा रहे कार्यों में लगातार अनियमितताएं एवं लापरवाही की जा रही है।

भविष्य में किसी बड़े आक्रोश का संकेत

लेकिन आज की बोर्ड बैठक में जोरदार हंगामें ने ये तो स्पष्ट कर दिया कि नगरपालिका में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा।सभासदों में बेहद आक्रोश व्याप्त है।अब देखने वाली बात यह है कि सभासदों का आक्रोश थमता है या भविष्य में ये किसी बड़े आक्रोश के संकेत हैं।

बहिष्कार करने वालों में शामिल रहे

बोर्ड बैठक का बहिष्कार करने वालों में लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह मोनू,मुरली मनोहर वार्ड की सभासद दीप्ति सोनकर, बद्रेश्वर वार्ड के सभासद मनोज जोशी, दुगालखोला वार्ड की सभासद आशा रावत,एन टी डी वार्ड के सभासद सौरभ वर्मा,सेलाखोला वार्ड की सभासद दीपा साह, नामित सभासद दीपक वर्मा और अर्जुन बिष्ट शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *