आज दिनांक 03/08/2023 को भेषज विकास इकाई अल्मोड़ा के तत्वाधान में जगमोहन दीनदयाल ग्रामीण स्वरोजगार संस्था व जड़ी बूटी शोध एवं विकास संस्थान मण्डल गोपेश्वर चमोली द्वारा एक दिवसीय जड़ी-बूटी प्रशिक्षण कार्यक्रम विकासखंड लमगड़ा के ग्राम पंचायत ध्युली धौनी में ग्राम प्रधान आनंद सिंह धोनी के अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
लमगड़ा ब्लॉक के विभिन्न स्थानों में पाई जाने वाली जड़ी बूटियों की दी गई जानकारी
प्रशिक्षण टीम में आए भेषज विकास इकाई के सचिव गिरीश चंद आर्य द्वारा तेजपात के पौधों का पौधारोपण व औषधीय गुणों एव स्वरोजगार के बारे में विस्तार से सभी कृषकों को जानकारी दी गई तथा जगमोहन दीनदयाल ग्रामीण स्वरोजगार संस्था के अध्यक्ष हरीश गहतोड़ी द्वारा लमगड़ा ब्लॉक के विभिन्न स्थानों में पाई जाने वाली जड़ी बूटियों जैसे सतावर, गिलोय,तुलसी, बनहल्दी, रतपतिया ब्राह्मी, अंजीर आदि कई जड़ी बूटियों की जानकारी कृषकों को दी गई।
जड़ी बूटी प्रजाति पर विस्तार पूर्वक कृषि करण एवं पंजीकरण की दी गई जानकारी
वहीं जड़ी बूटी शोध एवं विकास संस्थान मण्डल गोपेश्वर चमोली से आए सर्वेक्षक सहायक / मास्टर ट्रेनर संतोष सिंह द्वारा तेजपात, बड़ी इलायची, चन्दन, तुलसी आदि प्रजाति पर विस्तार पूर्वक कृषि करण एवं पंजीकरण की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण गोष्ठी का संचालन जगमोहन दीनदयाल ग्रामीण स्वरोजगार संस्था के सचिव प्रतिनिधि अरविंद बिष्ट द्वारा किया गया तथा भेषज विकास इकाई के समन्वय नवीन राणा सहित 50 कृषकों द्वारा प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया गया।