अल्मोड़ा: ग्राम नौला में श्री बाबा हैड़ाखान चैरिटेबल एंड रिसर्च हॉस्पिटल द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का किया गया आयोजन

आज, ग्राम नौला में श्री बाबा हैड़ाखान चैरिटेबल एंड रिसर्च हॉस्पिटल द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आस–पास क्षेत्र के नौला, धामुष, सल्ला रौतेला, शीतलाखेत,मटेला,अघार, रेखलधार, खूंट के ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया व नि:शुल्क आंखो की जांच करवाई ।

105 लोगों की OPD व 20 लोगों को मोतियाबिंद की शिकायत

वहीं  जिनके आंखो में इन्फेक्शन की शिकायत थी उन्हें नि:शुल्क रूप से दवाई भी उपलब्ध कराई गई। शिविर में 105 लोगों को OPD व 20 लोगों को मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई।  जिसमें से 14 लोगों की सारी जांच सही पाने पर चयनित कर ऑपरेशन के लिए श्री बाबा हैड़ाखान चैरिटेबल एंड रिसर्च हॉस्पिटल, चिल्यानौला ले जाया गया।  जांच शिविर में 17 लोगों के चश्में को जांच की गई व साथ ही 13 लोगों को चश्में दिए गए।

नेत्र जॉच शिविर में मौजूद रहे

इस नेत्र जॉच शिविर में श्री बाबा हैड़ाखान चैरिटेबल एंड रिसर्च हॉस्पिटल की टीम में नीतू मेहरा (नेत्र परीक्षक), कैप्टन रघुबर सिंह मेहरा (एडमिनिस्ट्रेटर) लक्ष्मण सिंह (कैंप कोआर्डिनेटर) नवीन कुवार्बी(कैंप सुपरवाइजर) व अजय विजन टेक्नीशियन आदि मौजूद रहे।

समस्त ग्राम वासियों व क्षेत्रीय जनता ने जताया आभार

नेत्र शिविर के लिए समस्त ग्राम वासियों व क्षेत्रीय जनता ने समस्त टीम का आभार व्यक्त किया। उक्त कार्यक्रम को सफलतापूर्वक करवाने में कृपाल सिंह बिष्ट सामाजिक कार्यकर्ता, ग्राम प्रधान नौला, दीप चंद्र पाठक फार्मासिस्ट, ANM, आशा कार्यकर्ती  व समस्त क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासियों का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *