अल्मोड़ा: स्नातकोत्तर अभ्यर्थियों के प्रवेश हेतु ऑनलाईन पंजीकरण प्रक्रिया प्रारंभ

उत्तराखण्ड शासन द्वारा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के शैक्षणिक सत्र 2023-24 की स्नातकोत्तर पारम्परिक व व्यावसायिक पाठयक्रमों की विभिन्न कक्षाओं (जहाँ पर प्रवेश हेतु न्यूनतम शैक्षिक अर्हता स्नातक निर्धारित है) में प्रवेश हेतु ऑनलाईन पंजीकरण प्रारम्भ कर दिये गये हैं।

पचास रुपए ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा

पंजीकरण हेतु अभ्यर्थियों को उत्तराखण्ड शासन की वेबसाइट https://ukadmission samarth.ac.in के माध्यम से रू0 50.00 ऑनलाईन पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा। पंजीकरण शुल्क जमा करने के उपरान्त अभ्यर्थी द्वारा वेबसाइट में लॉग-इन करके पंजीकरण आवेदन पत्र जमा करना होगा। अभ्यर्थी विभिन्न स्नातकोत्तर परम्परागत पाठ्यक्रमों / व्यवसायिक पाठयक्रमों, जहाँ पर प्रवेश हेतु अर्हता स्नातक निर्धारित की गयी है के प्रथम सेमेस्टर की कक्षाओं में प्रवेश हेतु ऑनलाईन पंजीकरण कर सकेंगे। अभ्यर्थी को प्रत्येक परिसर / महाविद्यालय / संस्थान तथा प्रत्येक पाठ्यक्रम हेतु पृथक-पृथक पंजीकरण आवेदन पत्र भरना होगा। प्रत्येक अभ्यर्थी को पंजीकरण शुल्क केवल एक ही बार जमा करना होगा।

समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे

अतः सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा की विभिन्न स्नातकोत्तर कक्षाओं (एम० ए० एम०एस०सी० एम०कॉम० एम० ए० तथा व्यावसायिक पाठयक्रम जहाँ पर प्रवेश हेतु न्यूनतम शैक्षिक अहंता स्नातक निर्धारित है) के प्रथम सेमेस्टर की कक्षाओं में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे। विस्तृत जानकारी के लिए  उत्तराखण्ड शासन की वेबसाइट https://ukadmission.samarth.ac.in से प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *