बिना टेंडर के दस करोड़ का काम कराने का आरोप, क्षेत्रीय विधायक ने लोनिवि पर सवाल उठाते हुए धरना दिया
डोबा-चौसली के प्रस्तावित मोटर मार्ग के निर्माण कार्य को बिना निविदा ठेके में देने पर कांग्रेसी भड़क गए है। बुधवार को नाराज कांग्रेसी विधायक मनोज तिवारी के नेतृत्व में लोनिवि दफ्तर में बैठ गए। इस दौरान विभाग पर अपने चेहतों को टेंडर देने का आरोप लगाया।
विभाग के ख़िलाफ़ की जमकर नारेबाज़ी
लोनिवि दफ्तर में धरने पर बैठे विधायक तिवारी और कार्यकर्ताओं ने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान धरना स्थल पर विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि क्वारब मार्ग के पिछले एक साल से समाधान नहीं निकल पाया है। लोग जान हथेली पर लेकर क्वारब मार्ग से यात्रा करने को मजबूर है। ऐसे में क्वारब के वैकल्पिक मार्ग को लेकर डोबा-चौसली मोटर मार्ग में निर्माण कार्य को लेकर विभाग ने अपने चेहतों को फायदा देने के लिए बिना निविदा निकाले 10 करोड़ 30 लाख रुपये के टेंडर दे दिया गया। आरोप लगाया कि करोड़ों की योजना को बिना टैंडर कैसे कराया जा सकता है। चेतावनी दी कि इस लापरवाही में शामिल अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होने तक वह धरने पर डटे रहेंगे।
ये लोग रहे मौजूद
कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज, नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, पीतांबर पांडे, पूरन सिंह रौतेला, डॉ. मनोज कुमार जोशी, दिनेश पिलख्वाल, भैरव गोस्वामी, मनोज वर्मा, गीता मेहरा, गोविंद मेहरा, अख्तर हुसैन, जगदीश पांडे, निर्मल रावत, मनोज बिष्ट, अमर विष्ट, रोहित रौतेला, परितोष जोशी, बाल विक्रम सिंह रावत, गजेंद्र फर्त्याल समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।