अल्मोड़ा जिले के अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड मशीन की सेवा ठप हुई है। इससे सल्ट, देघाट, भिकियासैंण, भतरौंजखान समेत अन्य क्षेत्रों के मरीजों को एक्सरे और अल्ट्रासाउंड जांच के लिए 55 किमी से 100 किमी तक का सफर तय कर रामनगर जाना पड़ रहा है। वहीं गर्भवतियों को निशुल्क अल्ट्रासाउंड जांच के लिए 300 से 500 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं।
मरीजों को झेलनी पड़ रही दिक्कते
जिले में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सल्ट, देघाट, भिकियासैंण, सिलांंगी, द्वाराहाट, चौखुटिया, धौलादेवी, जैंती और लमगड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) खोले गए हैं। वहीं काकड़ीघाट, ताड़ीखेत, चमड़खान, हवालबाग, ताकुला, भैंसियाछाना, भतरौंजखान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) बने हैं। लेकिन ये सभी अस्पताल मरीजों और गर्भवतियों की कसौटी पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं।