राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंडर 17 मिश्रित युगल में सिद्धार्थ रावत ने अपने जोड़ीदार एंजल पुनेरा के साथ खेलते हुए स्वर्ण पदक जीता। इसी आयु के बालक वर्ग में भी सिद्धार्थ ने कास्य पदक जीता है जबकि बालक युगल वर्ग में सिद्धार्थ रावत ने अपने जोड़ीदार अल्मोड़ा के ही आदित्य कनवाल के साथ मिलकर कांस्य पदक जीता । बता दें कि अंडर 17 राज्यस्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता हल्द्वानी में आयोजित की गई थी।

सिद्धार्थ के उज्जवल भविष्य की कामना
सिद्धार्थ रावत की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्या विनीता शेखर लखचौरा एवम बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के अध्यक्ष प्रशांत जोशी एवम उपाध्यक्ष गोकुल मेहता, उतराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन महासचिव बीएस मनकोटी ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।