छात्र राजनीति का स्तर कितना गिरता जा रहा है इसका अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि कैम्पस के संगठन विशेष का एक कार्यकर्ता कुलपति की अनुपस्थिति में कुलपति की कुर्सी पर जाकर बैठ जाता है। इतना ही नहीं कुलपति की कुर्सी पर बैठने के बाद वो फोटोग्राफी भी करवाता है और तस्वीरों को सोशल मीडिया पर डाल देता है।
सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हटाई तस्वीर
मामला है सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा का।जहां परिसर के छात्र संगठन का एक कार्यकर्ता कुलपति की कुर्सी पर बैठा दिखाई दे रहा है और तस्वीरें खिंचवाकर सोशल मीडिया पर भी डाल रहा है।हालांकि तस्वीरें वायरल होने के बाद उस व्यक्ति के द्वारा उक्त तस्वीर सोशल मीडिया से हटा दी गयी है।
विश्वविद्यालय के कुलपति की कुर्सी की गरिमा से जुड़ा हुआ मामला
कुलपति से इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वे आउट आफ स्टेशन है तथा इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।अब देखने वाली बात यह है कि विश्वविद्यालय इस पूरी घटना पर क्या कार्यवाही करता है, क्योंकि मामला विश्वविद्यालय के कुलपति की कुर्सी की गरिमा से जुड़ा हुआ है।