सिमकनी मैदान में कुमाऊं महोत्सव लगाने को लेकर एनएसयूआई ने जताया विरोध
सिमकनी मैदान में कुमाऊं महोत्सव लगाने को लेकर एनएसयूआई ने विरोध जताया है।जिसको लेकर उन्होंने विश्वविद्यालय निदेशक को ज्ञापन सौंपा।
सिमकनी मैदान में मेला न लगाने की मांग
सिमकनी मैदान में कुमाऊं महोत्सव लगाने के विरोध को लेकर एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय निदेशक को इस संबंध में ज्ञापन दिया। इसमें कहा गया है कि एसएसजे विश्वविद्यालय के सिमकनी मैदान में कुमाऊं महोत्सव लगाने की तैयारी चल रही है। मैदान में विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियां होती हैं। साथ ही इसके आसपास कक्षाओं का संचालन भी होता है। कॉलेज में परीक्षाएं भी चलती रहती हैं। मेले के दौरान काफी भीड़ रहती है। दिनभर शोर होता है। ऐसे में विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित होती है। खिलाड़ी खेलने से भी वंचित रह जाते हैं। मेले के कारण मैदान भी खराब हो रहा है। मैदान में कई जगह पर गड्ढे हो चुके हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से सिमकनी मैदान में मेला न लगाने की मांग की है।
इस अवसर पर उपस्थित जन
इस मौके पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष संग ऐप पर पढ़ें अमित बिष्ट, देव मित्रा, विक्रम रावत, आदित्य, अमल लटवाल, हर्षित आदि मौजूद रहे।