रामलीला मैदान महानगर, लखनऊ में ज्येष्ठ मास के प्रथम मंगलवार को हुआ विशाल भंडारा

रामलीला मैदान महानगर, लखनऊ में ज्येष्ठ मास के प्रथम मंगलवार को हुआ विशाल भंडारा

श्री रामलीला समिति महानगर लखनऊ के संयोजन में रामलीला मैदान महानगर में ज्येष्ठ के प्रथम मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें राजधानी के हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

अनेक भक्तों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस अवसर पर सर्वप्रथम सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ पंडित दीपक जोशी के नेतृत्व में पंडित हरीश तिवारी, ललित भट्ट, श्रीमती हेमा जोशी, भावना लोहानी,रसना उप्रेती, दीपिका उप्रेती,उमेश खुल्वे, देवेन्द्र मिश्रा, अनिल जोशी एवं हरीश उपाध्याय सहित अनेक भक्तों द्वारा किया गया। तत्पश्चात हनुमान जी की आरती की गई और प्रसाद वितरण का शुभारंभ हुआ। भंडारा देर शाम तक चलता रहा।

इस अवसर पर उपस्थित जन

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष ललित मोहन जोशी, उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र जोशी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद कुमार पंत, महासचिव हेम पंत, उपाध्यक्ष दीपेश त्रिपाठी, कुणाल पन्त क्रीड़ा सचिव देवेंद्र मिश्रा,सचिव कन्हैया पांडे कार्यालय सचिव हरीश चन्द्र लोहुमी, आनन्द सिंह बिष्ट,तारा दत्त जोशी कोषाध्यक्ष नीरद लोहानी एवं तारा चन्द्र जयसवाल, नीरज लोहानी, नवीन पांडे, दिनेश पांडे,नीरज पन्त, मृत्युंजय पाण्डेय,कमल पन्त,बलवंत देवड़ी, दीपेश पाण्डेय,भावना लोहानी, भारती पाण्डेय सहित सभी सदस्यों ने प्रसाद वितरण करने में सहयोग किया। मुख्य व्यवस्थापक दीपक पांडे दीनू सहित आनन्द अग्रवाल बृजवासी, सुरेन्द्र सिंह एवं पार्षद प्रतिनिधि सुनील शंखधर का विशेष सहयोग रहा।  कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई की व्यवस्था मदन एवं बांके द्वारा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *