देहरादून में कल होगा सशक्त भूकानून व मूलनिवास के लिए रैली का आयोजन
अल्मोड़ा उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों से सशक्त भू कानून व मूलनिवास के लिए लगातार अलग-अलग जगहों से लागू करने लिए अवाज उठाई जा रही है। अभी वर्तमान में चमोली, रुद्रप्रयाग आदि जिलों से सशक्त भूकानून व मूल निवास के लिए रैली व धरना प्रदर्शन करके सरकार को ज्ञापन दिया गया। कल चौबीस अक्टूबर को देहरादून में सशक्त भूकानून व मूलनिवास के लिए रैली का आयोजन किया जाएगा।
बहारी लोगों का मूलनिवास प्रमाण पत्र खत्म किया जाय
अलग-अलग जिलों के पर्वतीय क्षेत्रों की जनता का कहना है हमारा उत्तराखण्ड एक पर्वतीय प्रदेश है। हमारे पर्वतीय प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में बहारी लोगों का हमारी जमीनों में अवैध कब्जा,बहारी लोगों का मूलनिवास प्रमाण पत्र खत्म किया जाय। आज वर्तमान में हमारे पर्वतीय प्रदेश के पर्वतीय जिलों के लोगों को सरकारी नौकरी नाम मात्र की रह गई।अलग-अलग जिलों के पर्वतीय क्षेत्रों की जनता का कहना है हमारा उत्तराखण्ड एक पर्वतीय प्रदेश है। प्रताप सिंह नेगी समाजिक कार्यकर्ता ने बताया सरकारी रोडवेज बसों बस कंडक्टर, ड्राइवर, पोस्ट आफिसों पोस्ट मास्टर, एम्मसों के कर्मचारी , केदारानाथ में खच्चर वाले व आदि सरकारी विभागों में सब बहारी लोगों का कब्जा दिन पर दिन बड़ते जा रहा है।पर्वतीय क्षेत्रों की जनता ने उत्तराखंड राज्य को एक पर्वतीय प्रदेश बनाने के लिए वर्षों संघर्ष किया तब जाके उत्तराखंड राज्य अलग हुआ। उत्तराखंड की संस्कृति व परंपरा व हमारी पूर्वजों की जमीन को बचाने के लिए व अपने पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों के रोजगार के लिए सशक्त भूकानून व मूल निवास के लिए आगे आयें।
बाहरी लोगों का बढ़ता जा रहा कब्जा
प्रताप सिंह नेगी समाजिक कार्यकर्ता ने बताया सरकारी रोडवेज बसों बस कंडक्टर, ड्राइवर, पोस्ट आफिसों पोस्ट मास्टर, एम्मसों में, केदारानाथ में खच्चर वाले व आदि सरकारी विभागों में सब बहारी लोगों का कब्जा दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है।पर्वतीय क्षेत्रों की जनता ने उत्तराखंड राज्य को एक पर्वतीय प्रदेश बनाने के लिए वर्षों संघर्ष किया तब जाके उत्तराखंड राज्य अगल हुआ। उत्तराखंड की संस्कृति व परंपरा व हमारी पूर्वजों की जमीन को बचाने के लिए व अपने पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों के रोजगार के लिए सशक्त भूकानून व मूल निवास के लिए आगे आयें।
जताया समर्थन
प्रताप सिंह नेगी ने देहरादून में चौबीस अक्टूबर को सशक्त भूकानून व मूलनिवास के लिए अपना समर्थन दिया। प्रताप सिंह नेगी समाजिक कार्यकर्ता सशक्त भूकानून व मूलनिवास के लिए इस महारैली को समर्थन देते हुए कहा उतराखंड राज्य को सशक्त भूकानून व मूलनिवास मिलना चाहिए।