3.25 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार
एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों पर अंकुश लगाने हेतु सभी सर्किल/थाना प्रभारियों को कुशल रणनीति के तहत सघन चैकिंग अभियान चलाए जाने हेतु व निर्देशित किया गया है ।
3.25 ग्राम अवैध स्मैक बरामद
इसी क्रम में हरबंस सिंह पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात नैनीताल सुमित पाण्डे क्षेत्राधिकारी भवाली के निर्देशन में जगदीप सिंह नेगी थानाध्यक्ष भीमताल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान अर्चित कुमार पुत्र जितेन्द्र कुमार निवासी श्याम खेत रोड भवाली जनपद नैनीताल उम्र 19 वर्ष को *स्कूटी संख्या UK01B5423 से स्मैक की तस्करी करते हुये *गिरफ्तार* किया गया है जिसके कब्जे से 3.25 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया गया है ।
उक्त के विरुद्ध थाना भीमताल में मुकदमा अपराध संख्या – 38/2024 धारा 8/21/60 NDPS ACT के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया है । नशे के विरूद्द अभियान जारी रहेगा ।
पुलिस टीम-
1- उ0नि0 गगनदीप सिंह (प्रभारी चौकी सलङी)
2- हे0क0 दीप कुमार
3- रि0का0 सुमित कुमार