अवैध संबंधो के काली करतूतों की कलई खुलने के डर से ले ली किशोर की जान, नाबालिक हत्याकांड का खुलासा
दिनांक 12.09.2024 को थाना मुखानी को दूरभाष के माध्यम से सूचना* प्राप्त हुई कि *स्टील फैक्ट्री के जंगल मे एक अज्ञात बच्चे का शव* पड़ा है।
सूचना पर थानाध्यक्ष पंकज जोशी व प्रभारी चौकी आर.टी.ओ बलवंत सिंह कम्बोज* मय हमराही फोर्स के मौके पर पहुँचे तो जंगल की *झाडियो में एक बच्चे का शव बरामद* हुआ जिसकी उम्र लगभग 14 वर्ष थी, आवश्यक कार्यवाही की गई। आस पास के लोगों से पूछताछ के दौरान *रामाशंकर कश्यप द्वारा शव की शिनाख्त अपने बच्चे के रूप में* की गयी।
जानिए पूरा मामला
दिनांक 13.09.24 को वादी रामाशंकर कश्यप पुत्र पूरन लाल कश्यप निवासी बोरा कालोनी थाना मुखानी जिला नैनीताल मूल पता दिमना पऊचा तहसील मीरगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश थाना मुखानी में अपने गांव के ही निवासी सत्यवीर पुत्र स्व० ओम प्रकाश कश्यप निवासी दिमना पऊचा तहसील मीरगंज जिला-बरेली जो कि किराए पर ही वादी के पड़ोस में रह रहा था, तथा वादी से पुरानी रंजिश भी रखता था,जो कि वादी से पहले भी कई बार लड़ झगड़ चुका था, पर अपने बच्चे की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई कि दिनांक 12.09.24 को सुबह लगभग 7.30 बजे मेरे बेटे को बुलाकर ले गया, स्टील फैक्ट्री के जंगल के अंदर ले जाकर मेरे बेटे जिसकी उम्र 14 वर्ष है उसे जंगल में ले जाकर हत्या कर दी।
जब मेरे बेटे को स्टील फैक्ट्री के जंगल के अन्दर ले जा रहा था उस समय मेरे साले सूरज ने मेरे बेटे को सत्यवीर के साथ जाते हुए, देखा था और पूछा कि कहाँ जा रहे हो तो बताया कि मुर्गी मारने जंगल मे जा रहे है।
जंगल में पड़ी मिली लाश
लगभग 11.00 बजे मुझे सूचना मिली कि मेरे बेटे की लाश स्टील फैक्ट्री के जंगल में पड़ी है फिर मैं जंगल में गया तो मेरे बेटे की लाश झाडियों में पड़ी हुई थी। तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मुएफआईआर न0 160/24 धारा 103(1) बी.एन.एस. बनाम सत्यवीर स्व ओम प्रकाश कश्यप निवासी दिमना पऊचा तहसील मीरगंज जिला बरेली मीरगंज बरेली उत्तर प्रदेश पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम गठित
उक्त घटना के शीघ्र खुलासे एवम गिरफ्तारी हेतु प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा संबंधित अधिकारियों को पुलिस टीम गठित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
अभियुक्त गिरफ्तार
हरबंस सिंह पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात, प्रकाश चंद पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी के निर्देशन व नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में पुलिस ठीम का गठन किया गया व घटना के कुशल अनावरण हेतु घटना स्थल के आस पास के सी.सी.टी.वी कैमरो को चैक किया गया मृतक एक अन्य 08 वर्ष के बच्चे के साथ जाता दिखाई दिया, पूछताछ बच्चे ने बताया कि उसके पिता सत्यवीर द्वारा मृतक धर्मेन्द्र कश्यप को लाने हेतु भेजा था। अभियुक्त सत्यवीर की तलाश व पतारसी के दौरान आज सुबह गणपति मार्बल से 100 मी० स्टील फैक्ट्री की तरफ से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ-
अभियुक्त सत्यवीर बताया कि मृतक की माँ के साथ उसके नाजायज सम्बन्ध थे, जिस कारण मुझसे रंजिस रखता था व हमेशा गाली गलौज करता रहता था। मुझे डर था कि कही मृतक यह बात अपने पिता व किसी को बता न दे। इस वजह से मैंने अपने बच्चे के माध्यम से उसे घर पर बुलाया उसे स्टील फैक्ट्री के जंगल मे जंगली मुर्गा मारने के बहाने ले गया और फिर उसका *गला दबाकर मार पर उसको वही जंगल में फेंक आया।
गिरफ्तारी–
सत्यवीर पुत्र स्व0 ओम प्रकाश कश्यप निवासी दिमना पऊचा तहसील मीरगंज जिला बरेली मीरगंज बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 34 वर्ष।
1- उ0नि0 पंकज जोशी (थानाध्यक्ष मुखानी)
2- उ0नि0 बलवंत सिंह कम्बोज (प्रभारी चौकी आरटीओ)
3- अपर उ0नि0 प्रकाश आर्या
4- कानि0 सुनील आगरी
5-कानि0 रविन्द्र खाती
6-कानि0 बलवंत सिंह
7-कानि0 जगदीश राठौर