आप सदस्यों ने चार वन कर्मियों की अप्रत्याशित मृत्यु के संबंध में सौंपा ज्ञापन

आप सदस्यों ने चार वन कर्मियों की अप्रत्याशित मृत्यु के संबंध में सौंपा ज्ञापन

आज अल्मोड़ा विधानसभा में आम आदमी पार्टी के यूथ विंग के पूर्व जिलाध्यक्ष दानिश कुरैशी के नेतृत्व में अल्मोड़ा एसएसपी देवेन्द्र पींचा को ज्ञापन सौंपा।

वन कर्मियों की अप्रत्याशित मृत्यु के संबंध में ज्ञापन सौंपा

अल्मोड़ा बिनसर के जंगल में आग द्वारा चार वन कर्मियों की अप्रत्याशीत मृत्यु के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कहा गया कि विगत दिवस बिनसर जंगल में लगी आग से चार मासूम वन कर्मी आकस्मित मृत्यु का ग्रास बन गए, इस दुःखद सूचना से हर जनमानस दुःखी है, परन्तु प्रश्न आता है की इन वन कर्मियों  को बिना संसाधन के आग बुझाने को क्यों भेजा गया इसका जिम्मेदार क्यों है सरकार या वो अधिकारी जो वातानुकूलित कमरों में बैठकर हुक्म चला रहे हैं। हम जंगल में लगने वाली आग को तो रोक नहीं पा रहे है साथ ही जंगल के साथ जन हानि भी कर रहे है । सोचनीय विषय है कि अब मृतकों के परिवारों का क्या होगा, सरकार खानापूर्ति के लिए कुछ मुआवजा दे घटना क्रम को भूल जायेगी, क्या हम उनके खाली हुए स्थान को भर पाएंगे। विभागीय कर्मचारी का जिन्दा जल जाना अत्यंत पीड़ादायक एवम् हृदय विदारक घटना है। आग लगाने वाले न केवल प्रकृति के अपितु समस्त मानवजाति के दुश्मन हैं । सरकार द्वारा खानापूर्ति के लिए सामाजिक जागरूकता के अनेक कार्यक्रम लगातार किये जा रहे हैं पता नहीं क्यों समाज जागता नहीं है।

कुमाऊं के जंगलों में आग बेकाबू

बीते दिनों से लगातार कुमाऊं के जंगलों में आग बेकाबू है जिससे अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है बृहस्पतिवार को जिस तरीके से अल्मोड़ा के बिनसर अभ्यारण में आग से चार कार्मिकों की दर्दनाक मौत हुई है। उसी आग का शिकार हुए चार लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं आखिर ऐसा क्यों हुआ। इससे साफ जाहिर होता है आग पर काबू पाने के लिए संसाधन विहीन वन कर्मी ही जूझ रहे हैं। राज्य के जंगलों में लगी पर काबू पाने लिए रणनीति बनाने के बजाय विभाग के बड़े अफसर दो दिन से कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में प्रोटोकॉल बजाने में व्यस्त थे ।

सीएम धामी दे रहे ग्राउंड पर जाकर स्थिति देखने के निर्देश

जबकि कॉर्बेट  से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर भीमताल नैनीताल से लेकर अल्मोड़ा तक के जंगलों में लगातार आग की  घटनाएं सामने आ रही है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी लगातार अफसरों  को निर्देश दे रहे हैं कि ग्राउंड पर जाकर स्थिति देखें लेकिन सचिवालय से लेकर वन मुख्यालय तक अफसर वे मंत्री कार और कमरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। इस मामले की संवैधानिक चांज की जाए और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए, साथ ही आम आदमी पार्टी ये माँग करती है की प्रत्येक परिवार से एक एक सदस्य को शीघ्र नौकरी दी जाय l

ज्ञापन देने वालों में मौजूद रहे

ज्ञापन देने वालो में देव सिंह टंगड़िया, पूर्व कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता पूर्व सचिव ,दानिश कुरैसी पूर्व अध्यक्ष युवा मोर्चा, भुवन जोशी.सादाब, मनवर,अलकुरेश, वसीम, शोएब, शोएब कुरैशी उपस्थित रहेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *