पांडेखोला तिराहे के पास से अवैध शराब के साथ पकड़ा गया युवक
देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा निकाय चुनावों के दृष्टिगत समस्त थाना/चौकी व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु नियमित रुप से प्रभावी चैंकिग अभियान चलाने के सख्त निर्देश दिये गये है।
पाण्डेखोला तिराहे के पास से अवैध शराब बरामद
अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जगदीश चन्द्र देउपा कोतवाली अल्मोड़ा व एसओजी प्रभारी भुवन जोशी के नेतृत्व में दिनांक 20/01/2025 की रात्रि एसओजी व कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान पाण्डेखोला तिराहे के पास स्कूटी UK01C1082 में सवार युवक सूरज सिंह मेहता के कब्जे से 1 पेटी व 2 बैगों में कुल 12 बोतल व 96 पव्वे देशी शराब गुलाब मार्का बरामद होने पर गिरफ्तार करते हुए,कोतवाली अल्मोड़ा में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया और स्कूटी को सीज किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम / पता –
सूरज सिंह मेहता उम्र-24 वर्ष पुत्र महेन्द्र सिंह मेहता निवासी बिन्तोला, बल्टा अल्मोड़ा।
बरामदगी-
1 पेटी व 2 बैगों में (कुल 12 बोतल व 96 पव्वे देशी शराब गुलाब मार्का)
पुलिस टीम-
1-उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह बिष्ट,प्रभारी चौकी एनटीडी
2.कानि0 इरशाद उल्ला-एसओजी अल्मोड़ा
3. कानि0 राकेश भट्ट-एसओजी अल्मोड़ा