चंडीगढ़ में मिली हवाई हमले की चेतावनी , पूरे देश में अलर्ट
पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच यह खबर आ रही है कि पाकिस्तान की ओर से एयरफोर्स स्टेशन से संभावित हमले की हवाई चेतावनी मिली है। चंडीगढ़ के डीसी ने कहा है कि, एयरफोर्स स्टेशन से संभावित हमले की हवाई चेतावनी मिली है। सायरन बजाए जा रहे हैं। इस दौरान सभी को घर के अंदर रहने और बालकनी से दूर रहने की सलाह दी गई है। भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के मद्देनजर अमृतसर, पठानकोट और फिरोजपुर जैसे प्रमुख सीमावर्ती इलाकों समेत पंजाब के कई जिलों में बृहस्पतिवार को ‘ब्लैकआउट’ के बीच राज्य के लोग रात भर चिंतित रहे। पंजाब के जालंधर, गुरदासपुर और होशियारपुर जैसे जिलों में भी ‘ब्लैकआउट’ रहा।
भारतीय नौसेना भी अब एक्शन में..
भारतीय नौसेना भी अब एक्शन में आ गई है। आदेश मिलते ही नौसेना कभी भी कराची पर कहर बरपा सकती है। पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच यह खबर आ रही है कि भारतीय नौसेना ने दुश्मन मुल्क के कराची शहर पर जोरदार हमला किया है। इस हमले से कराची में भारी नुकसान हुआ है। इसके साथ ही कराची पोर्ट को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
दोनों देशों के बीच जंग जैसे हालात पैदा हो चुके
ये हमला तब किया गया जब गुरुवार रात को पाकिस्तान ने जम्मू से लेकर जैसलमेर तक ड्रोन और मिसाइल हमले किए, जिन्हें भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया।वहीं खबर है कि पाकिस्तान ने शुक्रवार सुबह 4.30 से 5.30 बजे के बीच जैसलमेर के रामगढ़ में भी बीएसएफ कैंप पर ड्रोन हमले की कोशिश की।
कराची में धमाकों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं लेकिन आधिकारिक पुष्टि से पाकिस्तान बचता दिख रहा है
दोनों देशों के बीच जंग जैसे हालात पैदा हो चुके हैं, ये हालात तेजी से बदल रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक 12 बड़े धमाके सुने गए हैं। इन धमाकों की गूंज कई किमी दूर तक सुनी गई, जिसके बाद डर की वजह से लोग घरों से बाहर निकल आए। यह हमला कैसे हुआ, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। हमले की वजह से पोर्ट पर भयंकर आग लग गई है, जिसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगातार मूवमेंट कर रही हैं। सायरन बजाकर लोगों को पोर्ट से दूर रहने की चेतावनी दी जा रही है।
कोई स्पष्ट बयान नहीं आया सामने
हालांकि हमले के बाद पाकिस्तान सरकार और सेना की ओर से कोई स्पष्ट बयान सामने नहीं आया है। । रिपोर्ट के मुताबिक, कराची और ओरमारा में पाकिस्तानी नौसेना के बेस हैं। जहां पर उनके बड़े अधिकारियों के मुख्यालय, युद्धपोत और पनडुब्बी तैनात रहती हैं। माना जा रहा है कि इन दोनों नेवी बेस को बर्बाद करने से पाकिस्तान की नौसेना काफी हद तक बर्बाद हो सकती है। इसकी वजह ये है कि पाकिस्तान के पास एक भी विमानवाहक पोत नहीं है। पाकिस्तान को पहले से ही अरब सागर में INS विक्रांत की तैनाती से डर सता रहा था । इस विमानवाहक पोत की तैनाती का मतलब 30 मिग 29के फाइटर जेटों की सिर पर तैनाती थी। यह पानी में तैरता हुआ भारत का विशाल एयर बेस है। इस विमानवाहक पोत के साथ कई डेस्ट्रॉयर, फ्रिगेट्स, रिफ्यूलर शिप और पनडुब्बियों का बेड़ा चलता है। जिसके चलते इस युद्धपोत से टकरा पाना लगभग मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।
रक्षा मंत्री कर रहे बैठक
भारत पाकिस्तान के बीच उत्पन्न तनाव को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद के हालातों को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं। रक्षा मंत्री तीनों सेना प्रमुखों और सीडीएस के साथ बैठक चल रही है।
भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ाई सुरक्षा
बिहार में, ऑपरेशनसिंदूर द्वारा हाल के घटनाओं के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा और सीमांचल जिलों के साथ सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एसएसबी और पुलिस द्वारा मधुबनी, सीतामढ़ी, सुपौल, अररिया, पूर्वी और पश्चिम चंपारण जिले सहित सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त तेज की गई है। राज्य सरकार और पुलिस अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड में, चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगरानी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पी0एन0मीणा के निर्देशानुसार जनपद पुलिस अलर्ट मोड में है।
सभी राजपत्रित अधिकारी स्वयं सड़कों पर उतरकर निगरानी कर रहे हैं। भीड़भाड़ वाले और सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है। रात्रि गश्त लगातार जारी है और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। जिले के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी बनी हुई है। रात्रि गश्त भी तेज कर दी गई है ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।
जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है।वर्तमान में बॉर्डर्स में चल रहे तनाव के दृष्टिगत संपूर्ण जनपद में पुलिस द्वारा अलर्टनेस के साथ चैकिंग की जा रही है। पूरे जनपद में व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा सघन चैकिंग अभियान,
महत्वपूर्ण स्थानों, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन आदि पर पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग व गश्त की जा रही है।