अल्मोड़ा जिले के 17 खिलाड़ी राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में दमखम दिखाएंगे। इनका चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता में किया गया।अटल उत्कृष्ट जीआईसी दन्या में जिला स्तरीय टेबल-टेनिस प्रतियोगिता हुई।
17 खिलाड़ियों का चयन
अंडर-14 बालक वर्ग में राहुल बिष्ट, प्रांचल और बालिका वर्ग में शिवानी गैड़ा, गुंजन विजेता रहे। अंडर-17 बालक वर्ग में गोविंद सिंह रावत, दीपक सिंह रावत, बालिका वर्ग में सपना मलारा, कविता तिवारी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी। अंडर-19 के बालक वर्ग में शिवम बिष्ट, दीपक खत्री और बालिका वर्ग में दीक्षा जोशी विजेता रहीं। सभी विजेता अगले माह अक्तूबर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएंगे।