होली पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग को लेकर देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन
देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा ने एसएसपी देवेन्द्र पींचा से होली पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की हैं। इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है।
एसएसपी से किया निवेदन
जिसमें कहा कि अल्मोड़ा में आगामी होली पर्व के दृष्टिगत आगामी होली पर्व के मद्देनजर अल्मोड़ा में होने वाली ऐतिहासिक बैठकी व खड़ी होली को देखते हुए नगर क्षेत्र में पुलिस गश्त को बढ़ाने के लिए देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा ने एसएसपी देवेन्द्र पींचा से निवेदन किया है। जिससे नगर की ऐतिहासिक होली को देखने आने वाले पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके।
इस अवसर पर उपस्थित जन
यहां ज्ञापन सौंपने वाले में देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष मनोज सिंह पवार, नगर अध्यक्ष संजय साह, महासचिव दीप चंद्र जोशी, नगर उपाध्यक्ष आनन्द सिंह भोज, जिला उपाध्यक्ष हिमांशु बिष्ट, जिला मंत्री दीपक बिष्ट, दीपक नायक, जिला प्रचार मंत्री दीक्षित जोशी, हिमांशु साह, भुवन तिवारी, सुधीर गुप्ता, मंगल सिंह, हरीकृष्ण, मनीष मल्होत्रा समेत कई व्यापारी मौजूद रहे।