अल्मोड़ा: आप पार्टी के सदस्यों ने उत्तराखंड में अतिक्रमण हटाओ अभियान रोकने हेतु जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

आज अल्मोड़ा विधानसभा में आम आदमी पार्टी के यूथ विंग जिला अध्यक्ष दानिश कुरैशी के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य में अतिक्रमण हटाओ अभियान रोकने हेतु जिलाधिकारी अल्मोड़ा के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार को ज्ञापन भेजा गया।

उत्तराखंड का युवा पिछले 23 सालों से बेरोजगारी की मार झेल रहा

ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि उत्तराखंड राज्य के अंदर अतिक्रमण हटाओ अभियान का आदेश हाई कोर्ट से आया है मैं उत्तराखंडी होने के नाते एक बात कहना चाहता हूं की उत्तराखंड राज्य बने हुए 23 साल हो गए हैं इन 23 सालो में उत्तराखंड में हमारे युवाओं के पास ना तो कोई रोजगार का ऑप्शन है ना स्वरोजगार का ऑप्शंस है हमारे उत्तराखंड का युवा पिछले 23 सालों से बेरोजगारी की मार झेल रहा है पिछले कई सालों में कई तरह की पेपर परीक्षाएं लीक हुई है जिसमें उत्तराखंड सरकार पूरी तरह से सीबीआई जांच कराने में नाकाम साबित हुई है यहां 23 सालो में सरकार आई और गई लेकिन युवाओं के लिए किसी भी सरकार ने  रोजगार की व्यवस्था नहीं की ना ही कोई यहां इंडस्ट्रीज है या बड़ी बड़ी फैक्ट्रियां जिससे हमारे उत्तराखंड का युवा  रोजगार करके अपना पेट पाल सके। यहां की स्वास्थ्य सेवाएं इतनी दुरुस्त है कि आम जनमानस को इलाज कराने के लिए भी उत्तराखंड राज्य से बाहर जाना पड़ता है यहां की शिक्षा की बात करे तो यहां के सरकारी स्कूलों की हालत आपको देखने में किसी खंडर से कम नज़र नहीं आएगी यहां की सड़कों की बात करे तो आपको बड़े बड़े गड्डे के अलावा कुछ नज़र नहीं आएगा। उत्तराखंड राज्य में अब तक युवाओं से लेकर आम जनमानस तक चाहे वो बेरोजगारी के कारण रहा हो चाहे स्वास्थ सेवाओं का  कारण रहा हो चाहे वो शिक्षा का  कारण रहा हो अब तक 8 लाख से ज्यादा लोग पलायन कर गए हैं । जो बाकी लोग यहां रहते है थोड़ा बहुत खेती करके रोड के उपर ढाबा बनाकर चाय बेचकर समोसे बेचकर अपना गुज़ारा कर रहे हैं उसमे में भी जंगली जानवरों द्वारा उनकी फसल बर्बाद कर दी जाती है एक तो वैसे भी उत्तराखंड राज्य प्राकृतिक  आपदा की मार झेल रहा है पिछले कई वर्षों से आपदा के कारण लोगो के मकान ध्वस्त वे  फसल बर्बाद हो चुकी हैं उत्तराखंड राज्य के लोग इस आपदा से उभर नहीं पाए है ऊपर से ये मानव आपदा अतिक्रमण हटाओ अभियान का आदेश सुनकर लोग सहम गए है लोगो में डर का माहौल पैदा  हो गया है ।

अतिक्रमण हटाओ अभियान को रोका जाए हमारे उत्तराखंड राज्य को पलायन होने से बचाया जाए

उत्तराखंड के लोग इस तरह से बर्बाद हो जाएंगे यहां के लोग अपने बच्चों का पेट केसे पालेंगे  यहां बचे हुए छोटे व्यापारी भी  पलायन करने को मजबूर हो जाएंगे।उन्होंने कहा की लोगों ने एक एक पाई जमा करके बैंक से लोन लेकर मकान बनाए हैं ऐसे में उनके परिवार के लिए उनके छोटे छोटे बच्चों के लिए जीना दूभर हो जाएगा ।  माननीय राष्ट्रपति से विन्रम निवेदन है कि इस अतिक्रमण हटाओ अभियान को रोका जाए हमारे उत्तराखंड राज्य को पलायन होने से बचाया जाए ।

ज्ञापन देने वालों में मौजूद रहे

ज्ञापन देने वालों में इसरार मंसूरी, कासिम खान, रफे खान, शारुख खान, सहरुख कुरैशी, नितिन जोशी, अभय जोशी, राहुल आर्या आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *