लमगड़ा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ने मनाया विश्व तंबाकू निषेध दिवस

लमगड़ा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा बनाया गया विश्व तंबाकू निषेध दिवस

लमगड़ा स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया।  जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी और महाविधालय लमगड़ा की प्राचार्या डॉ० उषा रानी  मुख्य अतिथि रहे। साथ ही अल्मोड़ा से स्वास्थ्य विभाग के कई लोग और  सभी आशा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। सभी लोगों के द्वारा तंबाकू निषेध पर जागरूक विचार भी प्रस्तुत किए। विभाग की टीम द्वारा सभी से रिपीट फायर में कुछ प्रश्न पूछे गए बाद में विजय प्राप्त करने वालो को पुरुस्कृत किया गया।

राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा का प्रतिभाग और कार्यक्रम

महाविद्यालय के सभी लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० उषा रानी और छात्र संघ कोषाधक्ष गौरव बिष्ट समेत सभी प्रोफेसर उपस्थित रहे।  महाविद्यालय लमगड़ा के छात्र छात्राओं के द्वारा तंबाकू निषेध पर जागरूक नुक्कड़ नाटक किया गया। साथ ही उत्तराखंड सांस्कृतिक कार्यक्रम व स्वागत और सरस्वती वंदना भी प्रस्तुत की गई।

कार्यक्रम में पुरुस्कार प्रोत्साहन

कार्यक्रम में मंचाशीन लोगों को सप्रेम भेंट दी गई। कार्यक्रम में शामिल लमगड़ा के जिन छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया था, उन सभी को पुरुस्कार प्रोत्साहन किया गया। साथ ही सभी कार्यक्रम में शामिल लोगों को छोटी सी भेंट दी गई।

जागरूक विचार

मंचसीन सभी लोगों द्वारा अपनी तरफ से जागरूक विचारों को व्यक्त किया गया।, छात्र छात्राओं द्वारा भी जागरूक कार्यक्रम द्वारा भी अपने विचारों को व्यक्त किया गया। अंत में शामिल मुख्य अतिथियो द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया।

स्वास्थ विभाग की टीम रही मौजूद

कार्यक्रम में डॉक्टर आर सी पंत, योगेस पुरोहित,डॉक्टर दीपांकर डेनियल, डॉक्टर मुजाहा जहीन, भगत मनराल, नंदन बिष्ट, सुनील कुमार, सोनाली मटटा नरेंद्र सिंह, सुचिता भट्ट आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *