अल्मोड़ा:  राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी से आक्रोशित हुए आप कार्यकर्ता, कहा केंद्र सरकार कर रही है गंदी राजनीति

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी से आक्रोशित आप कार्यकर्ताओं ने सांसद की गिरफ्तारी को विपक्ष की आवाज कुचलने की कोशिश बताया।

केंद्रीय जांच एजेंसियों के दम पर विपक्ष की आवाज को कुचलना चाह रही

गुरुवार को  विरोध प्रदर्शन  में आम आदमी पार्टी के यूथ विंग जिला अध्यक्ष दानिश कुरैशी ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से दिल्ली में शराब मामले की जांच कर रही विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों को अभी तक जांच के दौरान कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है। लेकिन आम आदमी पार्टी द्वारा केंद्र सरकार पर सवाल उठाए जाने से बौखलाई सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों के दम पर विपक्ष की आवाज को कुचलना चाह रही है। आम आदमी पार्टी मोदी सरकार की इस तानाशाही के खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ते हुए अपना संघर्ष जारी रखेगी।

भारतीय जनता पार्टी अपने भविष्य को लेकर आशंकित

आप नेता ने आरोप लगाया कि दिल्ली व पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद चुनाव से पूर्व किए किए गए सभी वायदे पूरे करने से भारतीय जनता पार्टी अपने भविष्य को लेकर आशंकित है। इसी कारण वह आम आदमी पार्टी के स्वच्छ छवि के नेताओं पर लांछन लगाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिशें कर रही है। जैसे जैसे लोकसभा चुनाव निकट आ रहा है वैसे वैसे केंद्र सरकार का सरकारी एजेंसियों के माध्यम से विपक्षी नेताओं पर शिकंजा कसता जायेगा। लेकिन विपक्ष सरकार की इन हरकतों के सामने हार मानने वाला नहीं है।

जनता को गोलबंद कर इस तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंककर जनता को इनसे मुक्ति दिलाई जाएगी

संयुक्त विपक्ष के “I.N.D.I.A.” गठबंधन के नेतृत्व में जनता को गोलबंद कर इस तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंककर जनता को इनसे मुक्ति दिलाई जाएगी।

इस अवसर पर उपस्थित रहे

इस विरोध प्रदर्शन में युवा मोर्चा कुमाऊं प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष सोहित भट्ट, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष मुमताज़ खान, विधानसभा अध्यक्ष रेशमा अंसारी, सबाना अंसारी, अमित भट्ट,दीपक भट्ट अजय भट्ट, मुकेश अधिकारी, विनय कुमार, पंकज कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *