अल्मोड़ा: नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा मुक्ति का दिया संदेश


अल्मोड़ा में स्थानीय मां नन्दा देवी प्रांगण में अपनी धरोहर संस्था उत्तराखंड की अल्मोड़ा महिला शाखा इकाई के द्वारा जन जागृति हेतु नशा मुक्ति पर एक नुक्कड़ नाटक किया गया।

नशा मुक्त रहेगा समाज, रहेगी खुशहाली

इस नाटक का शीर्षक ” एक नई पहल नशा मुक्ति की ओर ” जिसे स्थानीय घुश्मेश्वर महिला समिति धारानोला अल्मोड़ा की महिला कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया । नुक्कड़ नाटक का निर्देशन राधा तिवारी जनपद संयोजिका अपनी धरोहर अल्मोड़ा के द्वारा किया गया । अपनी धरोहर  संस्था द्वारा पूरे उत्तराखंड में नशे के विरुद्ध नाटक का आयोजन किया गया। नाटक में एक शराबी पति के द्वारा  उसके परिवार में होने वाली अशान्ति एवं अव्यवस्थाओं को चित्रित करते हुए समाज में दिन प्रतिदिन फैल रही नशा प्रवृत्ति की आदतों का चित्रण किया गया। नाटक के अन्त में कोरस गायन करके सभी दर्शकों के साथ नशा खोरी के विरूद्ध सामुहिक शपथ ली गई।‌इस कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी को समिति की समस्त महिलाओ ने शाल उढ़ा कर सम्मानित किया गया। 

नुक्कड़ नाटक में किया अभिनय

कार्यक्रम में अपनी धरोहर प्रदेश उपाध्यक्ष मनमोहन चौधरी, नगर संयोजक सभासद राजेन्द्र तिवारी , समाज सेवी कमलेश पांडेय, सुरेश काण्डपाल , अखिलेश थापा , मनोज सनवाल , विजय उप्रेती , उदय किरौला, संदीप नयाल, भारत भूषण, वसुंधा पन्त, मीरा जोशी , ध्रुव टम्टा,  श्रीमती लता पाण्डे, अपूर्व गुप्ता सहित नगर के गणमान्य एवं रंगकर्मी उपस्थित रहे‌। नाटक में लता तिवारी, राधा बिष्ट, रमा लोहनी,माधवी बिष्ट दीपा बिष्ट, कमला कार्की , हेमा तिवारी, पुष्पा पाण्डेय, तारा भण्डारी,  धीरा तिवारी, प्रभा बोरा, पारु उप्रेती ,लीला जोशी, हेमा तिवारी द्वारा आभिनय किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *