भारी बारिश के चलते अल्मोड़ा नैनीताल के स्कूल कल रहेंगे बंद
अल्मोड़ा/ नैनीताल: प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है, मौसम विभाग ने कल शुक्रवार 13 सितंबर को भारी बारिश की चेतावनी दी है जिसके बल प्रशासन ने सभी सरकारी वह प्राइवेट स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है।
भारत मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 12 सितम्बर से 13 सितम्बर 2024 तक कुमाऊं के अन्य जिलों के साथ साथ अल्मोड़ा जनपद में भी भारी से भारी बारिश होने की संभावना के दृष्टिगत जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे के निर्देशानुसार दिनांक 13 सितम्बर 2024 को जनपद के सभी शासकीय /अशासकीय, अर्धसरकारी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में कक्षा एक से बारा तक के बच्चों का अवकाश रहेगा।
भारी बारिश की चेतावनी के बाद कल 13 सितंबर शुक्रवार को भी नैनीताल जिले के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में भी अवकाश रहेगा। इस संबंध में आज गुरुवार को जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि स्कूल प्रबंधन छात्र-छात्राओं के आनलाइन पढ़ाई कराएंगे