अल्मोड़ा: श्री बाबा हैड़ाखान हॉस्पिटल में भागीदारी एक पहल  के साथ एनुअल पार्टनर्स मीट का किया गया आयोजन

श्री बाबा हैड़ाखान हॉस्पिटल  चिलियानौला रानीखेत ( डा०श्राफ चैरिटी आई अस्पताल दिल्ली द्वारा संचालित) में आज दिनांक 15 जुलाई 2023 भागीदारी एक पहल के साथ एनुअल पार्टनर्स मीट का आयोजन किया गया।

40 विजन सेंटर कैंप के सहायोगी समाज सेवी संस्थाओं और पूर्व सैनिक संगठन ने  किया प्रतिभाग

जिसमें 40 विजन सेंटर कैंप के सहायोगी समाज सेवी संस्थाओं और जिले के अलग अलग पूर्व सैनिक संगठन के लोगों ने भी प्रतिभाग किया। जिसमें हैड़ाखान ट्रस्ट द्वारा अस्पताल व समुदाय में दी जाने वाली आंखों के सुविधाओं के बारे में बताया गया। अस्पताल द्वारा विजन सेंटरों साप्ताहिक क्लीनिकों के माध्यम से हर हफ्ते 9 जगह भिकियासैंण कुवाली द्वाराहाट चौखुटिया गैरसैंण सोमेश्वर गरुड़ खैरना देघाट में मशीनों के साथ लोगों की जांचे करते हैं और समाज सेवी संस्थाओं एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से हफ्ते में 2 शिविरों का आयोजन किया जाता है ।

आंखो से संबंधित सम्पूर्ण रोगों  के बारे में जागरूक किया

जिसमें हैड़ाखान अस्पताल द्वारा नि:शुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन परेशान किये जाते हैं। हैड़ाखान अस्पताल द्वारा 12वीं पास लडकियों का सर्टिफाइड पैरामेडिक आप्थलमिक कोर्स भी संचालित किया जा रहा है। अस्पताल के प्रशासक कैप्टन रघुवर सिंह मेहरा जी ने मंच संचालन कर सबका स्वागत एवं धन्यवाद किया। डा० अभय गुप्ता सर्जन द्वारा आंखो से संबंधित सम्पूर्ण रोगों  के बारे में जागरूक किया। एडमिन्सट्रेटर दीपक रावत ने अस्पताल द्वारा किये गये कार्यों का बताया और कम्युनिटी आउटरीच कैंप के माध्यम से दूर दराज लोगों तक जनप्रतिनिधि व स्वयं सेवी लोगों की जन सहभागिता से अंधता को मिटाने में अहम भागीदारी है। आप सभी सहयोगीयो की भागीदारी से हैड़ाखान अस्पताल आज कुमांऊ एवं गढ़वाल तक अपनी सेवाएं दे रहा है। डा० विजयशील उपाध्याय  ने सभी सहयोगियों का आगे भी इस तरह सहयोग करने का आग्रह किया और धन्यवाद किया और अंत में सभी सहयोगियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *