आज, रानीधारा रोड ग्रेस स्कूल के पास विगत 7 माह से क्षतिग्रस्त दीवार के लिए भाजपा नगर अध्यक्ष सभासद अमित साह मोनू के नेतृत्व में जिलाधिकारी विनीत तोमर से मिले। जिसमें जिलाधिकारी को रानीधारा रोड की हालत के बारे में अवगत करवाया गया ।
जिलाधिकारी ने दिया आश्वासन
उन्होंने बताया कि रानीधारा रोड बहुत जगह पर क्षतिग्रस्त हो गई है ग्रेस स्कूल के पास तो एक रोड की दीवार गिर भी चुकी है जिसमें आने जाने वालों के लिए खतरा बना हुआ है को तत्काल रुप से सही करवाने के लिए जिलाधिकारी को मांग पत्र प्रेषित किया गया और उनसे कहा गया कि जनहित को देखते हुए शीघ्र अति शीघ्र दीवाल का बनना बहुत जरूरी है इस रोड में सीवर लाइन का कार्य भी चल रहा है जो ग्रेस स्कूल के यहां पर को दीवार नहीं होने के कारण रुक के गया है जिसके कारण सीवर लाइन का कार्य भी बाधित हो रहा है और जनहानि होने की भी बहुत बड़ी आशंका है। इस पर जिलाधिकारी द्वारा शिष्टमंडल को आश्वस्त किया गया है कि शीघ्र अति शीघ्र इस दीवाल का निर्माण करवा दिया जाएगा ।
ज्ञापन देने वालों में मौजूद रहे
ज्ञापन देने वालों में भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष मनोज वर्मा,भाजपा नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू,नगर महामंत्री मनोज जोशी,अर्जुन बिष्ट आदि लोग शामिल रहे।