नगर के ढुंगाधारा मोहल्ले के एक बंद घर में दिव्यांग बुजुर्ग मृत अवस्था में मिले। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच करनी शुरू की। परिजनों के अनुरोध पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम नहीं किया ।
पड़ोसियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से जिले के लमगड़ा विकासखंड निवासी शेर राम (80) नगर के ढुंगाधारा मोहल्ले में एक किराये के मकान में अकेले रहते थे। बुजुर्ग पैर से दिव्यांग थे। बुजुर्ग का बेटा और बहू पास में ही एक किराये के मकान में रहते थे। दोनों कई दिनों से किसी काम के चलते बाहर गये थे। बीते मंगलवार को पड़ोस में रहने वाले लोगों ने बुजुर्ग के कमरे से दुर्गंध आने पर दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला।इसके बाद पड़ोसियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि कमरे के अंदर बुजुर्ग मृत अवस्था में पड़े हुए हैं । पुलिस के अनुसार बुजुर्ग की मौत तीन-चार दिन पहले होने का अनुमान है। इधर, कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि बुजुर्ग लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे।