अल्मोड़ा पुलिस की थाना लमगड़ा टीम ने मारपीट/जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
बीते मंगलवार दिनांक 16/07/2024 को वादी कमल शर्मा पुत्र नन्द राम स्थायी निवासी सुरखेत नेपाल हाल पता जलना लमगड़ा ने तहरीर दी कि दिनांक 15/07/2024 को जावेद अख्तर निवासी पिथौरागढ़ ने उसके साथ गाली-गलौच, मारपीट,जान से मारने की धमकी दी और मेरे सिर पर डण्डे से वार किया, जिससे मै बेहोश हो गया। जिस पर थाना लमगड़ा में भारतीय न्याय संहिता की धारा 109(1) ,352 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
श्री देवेन्द्र पींचा,एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा थानाध्यक्ष लमगड़ा को मारपीट करने वाले आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।
सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष श्री राहुल राठी के नेतृत्व में लमगड़ा पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुए दिनांक 17/07/2024 को आरोपी जावेद अख्तर को लमगड़ा क्षेत्र के कल्टानी तिराहे से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-
जावेद अख्तर उम्र 34 वर्ष पुत्र स्व० जाकिर हुसैन निवासी तिलढुकरी, पिथौरागढ़ हाल ग्राम जलना, लमगड़ा, अल्मोड़ा ।
लमगड़ा पुलिस टीम-
- उपनिरीक्षक श्री गंगाराम गोला,प्रभारी चौकी जैती
- हेड कानि0 दीपक मेहरा
- कानि0 केशव भौत